Advertisement
पुलिस सुरक्षा में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
पटना. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जायेगी. परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल लगाये जायेंगे. इसको लेकर 11 जनवरी को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव […]
पटना. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जायेगी. परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल लगाये जायेंगे. इसको लेकर 11 जनवरी को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार, डीजीपी पीके ठाकुर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह सहित संबंधित कई अधिकारी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले होमगार्ड तैनात किये जाते थे. लेकिन, कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए जिला पुलिस बल लगाये जायेंगे.
परीक्षा केंद्र के चारों ओर होगी पुलिस की नियुक्ति : परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के अलावा केंद्र के आगे और पीछे भी पुलिस बल लगाये जायेंगे. इस बार परीक्षा केंद्र के आसपास से अभिभावकों को भी दूर रखा जायेगा. परीक्षा शुरू होने के बाद आसपास से अभिभावकों को भी हटा दिया जायेगा. तमाम अभिभावक केंद्र से 50 फीट दूर ही खड़े हो सकेंगे.
केंद्राधीक्षक पर होगी कार्रवाई : किसी परीक्षा केंद्र पर अगर कदाचार या चोरी करते हुए परीक्षार्थी पकड़े गये तो केंद्राधीक्षक इसके लिए दोषी माने जायेंगे. अभी तक केवल परीक्षार्थी को ही कदाचार के लिए एक्सपेल्ड किया जाता रहा है. लेकिन, इस बार केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement