Advertisement
सेंटअप के बाद छात्र गायब, 2526 में मात्र 20 कर रहे थे क्लास
पटना: चार विद्यालय और दो महाविद्यालय. मैट्रिक और इंटर में परीक्षार्थी की संख्या 2526. लेकिन, क्लास करने वाले केवल 20 छात्र. विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षक तो थे, लेकिन छात्र गायब थे. विद्यालयों और महाविद्यालयों की यह स्थिति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के औचक निरीक्षण में शुक्रवार को सामने आया. पटना जिला के […]
पटना: चार विद्यालय और दो महाविद्यालय. मैट्रिक और इंटर में परीक्षार्थी की संख्या 2526. लेकिन, क्लास करने वाले केवल 20 छात्र. विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षक तो थे, लेकिन छात्र गायब थे. विद्यालयों और महाविद्यालयों की यह स्थिति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के औचक निरीक्षण में शुक्रवार को सामने आया. पटना जिला के मसौढ़ी क्षेत्र के इन विद्यालयों और महाविद्यालयों से इस बार 2526 छात्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. लेकिन, केवल एक विद्यालय में क्लास चल रहा था. इस क्लास में भी केवल 20 छात्र उपस्थित थे.
नहीं चल रही विशेष क्लास : समिति के अध्यक्ष मसौढ़ी क्षेत्र के छह विद्यालय और महाविद्यालय में पहुंचे. इसमें उच्च विद्यालय वीर, आेरियार, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय धनरूआ, मो. उस्मान जफरिया कॉलेज, सांय, उच्च विद्यालय, सांय, रामस्वरूप प्रसाद महाविद्यालय, घोरगामा, रामस्वरूप प्रसाद उच्च विद्यालय, घोरगामा शामिल हैं. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छह विद्यालयों और महाविद्यालयाें में से मात्र एक विद्यालय में ही क्लास चल रही थी. शिक्षक तो थे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति नगण्य थी.
रुक जायेगा एडमिट कार्ड
िबहार विद्यालय परीक्षा समिति के अघ्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयो में विशेष क्लास नहीं हो रही है, वहां के छात्रों को एडमिट कार्ड बोर्ड नहीं देगा. इसके अलावा ऐसे विद्यालयों और महाविद्यालयों के अनुदान की राशि पर भी समिति रोक लगायेगी. अध्यक्ष ने बताया कि औचक निरीक्षण में पाया गया कि पढ़ाई के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement