Advertisement
युवक कांग्रेस की तरह बनेगी युवती कांग्रेस
पंचायत चुनाव में महिलाओं को उचित भागीदारी: नगमा पटना : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव व बिहार प्रभारी नगमा ने कहा कि युवक कांग्रेस की तर्ज पर बिहार में युवती कांग्रेस का गठन होगा. फिलहाल छत्तीसगढ में युवती कांग्रेस का गठन किया गया है. बिहार में युवतियों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना है. इसलिए […]
पंचायत चुनाव में महिलाओं को उचित भागीदारी: नगमा
पटना : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव व बिहार प्रभारी नगमा ने कहा कि युवक कांग्रेस की तर्ज पर बिहार में युवती कांग्रेस का गठन होगा. फिलहाल छत्तीसगढ में युवती कांग्रेस का गठन किया गया है. बिहार में युवतियों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना है. इसलिए महिला कांग्रेस के भीतर ही युवती कांग्रेस का गठन किया जायेगा. इससे युवा महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ा जायेगा.
पार्टी उन्हें पंचायत चुनाव में उचित भागीदारी देने का काम करेगी. सदाकत आश्रम में महिला कांग्रेस की बैठक में महिला कांग्रेस नेत्रियों से नगमा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पांच–पांच कर्मठ मेहनती महिला का चयन किया जायेगा. विधान सभा चुनाव में पांच महिलाओं को टिकट मिला, जिसमें चार जीत कर विधान सभा में पहुंची हैं.
पंचायत चुनाव में जहां भी मेरी जरूरत होगी आपलोगों के बीच जरूर आकर मदद करूंगी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं के लिये 33 फीसदी आरक्षण लाकर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया. राहुल गांधी का मानना है कि ज्यादा महिला पार्टी से जुड़े व पंचायत चुनाव में 50 फीसदी की भागीदारी हो. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस पंचायती राज की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है. बिहार में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. अध्यक्षता बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व विधायक अमिता भूषण ने की.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में महिला कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा. उस सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पहल करने को कहा. बैठक में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव व बिहार प्रभारी नगमा को शॉल व मेमोन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक पूनम पासवान भी सम्मानित हुई.
प्रदेश महिला कांग्रेस की और से अध्यक्ष व विधायक अमिता भूषण, शरबत जहां फातमा व अन्य महिला कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया. बैठक में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव अनिता राम,अनोखा देवी, रीता सिंह, शीला वर्मा, रीता देवी, मोनी देवी पासवान, मोनी गुप्ता,रहमती खातुन,जयंती झा,सुधा मिश्रा ,कोमल सृष्टि सहित अन्य जिलाध्यक्ष शामिल हुई.
कांग्रेस का लक्ष्य लोकसभा चुनाव : मीनाक्षी
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि बिहार तीसरा राज्य होगा, जहां कांग्रेस पार्टी को आगामी पंचायत चुनाव में भारी सफलता मिलेगी. सदाकत आश्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कही. पार्टी का लक्ष्य वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव जीतना है.
उन्होंने शिविर में आये अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, शिक्षा व आईटी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. बिहार में पंचायत चुनाव पार्टी लाइन पर नहीं होता है, लेकिन आज हमें अपने संगठन को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिये पंचायत स्तर तक सशक्त संगठन खड़ा करना है.
उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को रोकने के लिये कांग्रेस पार्टी महागंठबंधन में शामिल हुई. उन्होंने महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
प्रशिक्षण शिविर का संचालन कर रहे सचिन राव ने कहा कि हमें पंचायतराज संगठन को सशक्त कर इसे जमीनी स्तर तक पहुंचाना है. शिविर में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र के विधायक हर्षबर्द्धन, राष्ट्रीय समन्वयक व बिहार प्रभारी जनक कुश्वाहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एच के वर्मा, विनोद कुमार सिंह, उदय शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement