Advertisement
कागजात ही नहीं मिले
बिंद के वासी. दूसरे दिन भी जारी रही शिफ्टिंग प्रशासन ने शिफ्टिंग के लिए दिये हैं 21 ट्रैक्टर पटना : बिंदटोली के निवासियों ने प्रशासन द्वारा अब तक कुर्जी में मिली तीन डिसमिल जमीन के कागजात नहीं सौंपे जाने पर सवाल उठाया है. बिंदटोली के लोगों का कहना है कि कुर्जी मोड़ पर सवा छह […]
बिंद के वासी. दूसरे दिन भी जारी रही शिफ्टिंग
प्रशासन ने शिफ्टिंग के लिए दिये हैं 21 ट्रैक्टर
पटना : बिंदटोली के निवासियों ने प्रशासन द्वारा अब तक कुर्जी में मिली तीन डिसमिल जमीन के कागजात नहीं सौंपे जाने पर सवाल उठाया है. बिंदटोली के लोगों का कहना है कि कुर्जी मोड़ पर सवा छह एकड़ जमीन का सीमांकन तो करा दिया है, लेकिन अब तक उन्हें कागजात नहीं दिये गये हैं.
इसके कारण उन्होंने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. कुर्जी मोड़ के मैनपुरा में अपना घर शिफ्ट कर चुके लोगों ने बताया कि उन्हें कहा जा रहा है कि एक रुपये की टोकन मनी पर उन्हें तीन डिसमिल जमीन के कागजात मिलेंगे. रजिस्ट्री ऑफिस में सारी प्रक्रिया पूरी होगी, लेकिन कोई भी यह नहीं बता रहा है कि उन्हें कागज कब मिलेंगे. अब प्रशासन ने अपनी निगरानी में जमीन का रकबा तय कर सीमांकन, तो करा दिया है, लेकिन उनका कागजी इंतजार जारी है. बिंद टोली के विस्थापितों को गुरुवार को न तो कोई कागजात मिले और न ही बिजली का कनेक्शन ही दिया गया. जबकि, प्रशासन ने इस बाबत बाजाप्ता सूचना जारी कर यह जानकारी सार्वजनिक की थी. अधिकारियों को कहना है कि जब तक पूरी तरह सभी परिवार आ नहीं जाते, तब तक कागज सौंपने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी. वहीं बिजली का कनेक्शन इस वजह से नहीं दिया गया है, क्योंकि विभाग वालों ने वहां पर अब तक तार नहीं लगाया है. इस बाबत विभाग से जानकारी मांगी गयी है.
जब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दे दिया जायेगा, तब तक जेनरेटर की सेवा प्रशासन की ओर से दी जाती रहेगी. इन सबके बीच बिंद टोली में बाकी बचे हुए परिवारों ने वहां से अपना आशियाना हटाना जारी रखा और उसे कुर्जी मोड़ के समीप नयी जमीन पर लेकर आये. कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया कि प्रशासन ने मदद के लिए 21 ट्रैक्टर मुहैया कराये हैं और सामान वहां से कुर्जी मोड़ पर शिफ्ट किया गया.
150 से ज्यादा परिवारों ने बनाया आशियाना : अब तक नयी जमीन पर 150 परिवार चले आये हैं और उन्होंने अपना आशियाना बनाना भी शुरू कर दिया है. एसडीएम रेयाज अहमद खान ने बताया कि अब तक 150 परिवार कुर्जी में पहुंच कर स्वेच्छा से अपना आवास बना रहे हैं. बचे हुए लोग आज पहुंच जायेंगे. वहीं, कुर्जी मोड़ पर शिफ्ट करने के क्रम में दो महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement