पटना. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की परामर्शी कंपनी डीडीएफ कंसलटेंट को डिबार से मुक्त कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अब कंपनी किसी भी अगले टेंडर में भाग ले सकती है.
डीडीएफ कंसलटेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए पुनरीक्षित एस्टीमेट 587़ 68 करोड़ दिया था, जबकि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की लागत 490 करोड़ है. भवन निर्माण विभाग ने पुनरीक्षित एस्टीमेट दिये जाने से कंपनी पर लापरवाही बरतने, डीपीआर तैयार करने में गलती करने व परामर्शी सेवा देने में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए जनवरी 2015 में डिबार कर दिया था.