Advertisement
रैपर बदल कर बेचता था दवा, दुकान को किया गया सील
फुलवारीशरीफ : थाने के पुर्णेंदु नगर में मेडिकॉन दवा कंपनी के मालिक रविशंकर श्रीवास्तव के आवास कुसुम विला में बुधवार की देर शाम पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिससे हड़कंप मच गया. मौके से टीम ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक दवाइयां जब्त की हैं. विभाग के अनुसार इस दुकान में […]
फुलवारीशरीफ : थाने के पुर्णेंदु नगर में मेडिकॉन दवा कंपनी के मालिक रविशंकर श्रीवास्तव के आवास कुसुम विला में बुधवार की देर शाम पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिससे हड़कंप मच गया. मौके से टीम ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक दवाइयां जब्त की हैं. विभाग के अनुसार इस दुकान में अधिकतर दवाओं के रैपर बदल कर बेचे जा रहे थे.
असली दाम को हटा कर महंगे दामों के स्कीटकर लगाये गये थे. ड्रग इंस्पेक्टर डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि चमत्कारिक उपचार की औषधि पीलिंग रिंग समेत अन्य औषधि बरामद की गयी है. पीलिंग रिंग का मूल्य बाजार में 2150 रुपये लिखा हुआ था.
इसके अलावा बरामद की गयी औषधियों में हार्ट की बीमारी, उत्तेजना पैदा करनेवाली दवा, एंटी कैंसर दवाइयां , प्रजनन क्षमता बढ़ाने आदि कुल बारह तरह की दवाइयां हैं. उन्होंने बताया की सभी दवा अवैध है. इन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा. छापेमारी के बाद कुसुम विला को सील कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement