Advertisement
अपार्टमेंट में हो रही जिस्मफरोशी फिर पकड़े गये गिरोह के सदस्य
नौकरी का झांसा देकर बेतिया से लाते थे और करवाते थे धंधा रूपसपुर थाने के महुआबाग प्लूटस अपार्टमेंट में छापेमारी के बाद हुआ खुलासा पटना : शहर के जेंट्स पार्लर में जिस्मफरोसी का धंधा बंद होने के बाद अब अपार्टमेंट के फ्लैट में फलने-फूलने लगा है. ऐसे लगातार मामले सामने आ रहे हैं. तीन जनवरी […]
नौकरी का झांसा देकर बेतिया से लाते थे और करवाते थे धंधा
रूपसपुर थाने के महुआबाग प्लूटस अपार्टमेंट में छापेमारी के बाद हुआ खुलासा
पटना : शहर के जेंट्स पार्लर में जिस्मफरोसी का धंधा बंद होने के बाद अब अपार्टमेंट के फ्लैट में फलने-फूलने लगा है. ऐसे लगातार मामले सामने आ रहे हैं. तीन जनवरी को आरपीएस रोड के परमानंद प्लेस में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद रूपसपुर थाने के महुआबाग में प्लूटस अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 205 में भी गोरखधंधा चल रहा था.
पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की और वहां से गिरोह को संचालित करने वाले तीन सदस्य दिलीप उर्फ दीपक (परसा), ब्रजेश गिरी (नौतन, बेतिया) व संजीत कुमार (नौतन बलुआ, बेतिया) को पकड़ लिया. जबरन इस धंधे में डाली गयी दो नाबालिग युवतियों को भी छुड़ा लिया गया.
ये दोनों बेतिया की रहने वाली हैं. नौकरी का झांसा देकर ब्रजेश व संजीत इन्हें पटना ले आया था. दिलीप का काम ग्राहकों को लाना था. हालांकि गिरोह का सरगना सुरेश गिरी फरार होने में सफल रहा. वह भी बेतिया का ही रहने वाला है और वर्ष 2013 में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है. इन लोगों के पास से शराब की बोतल, कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है.
फ्लैट में कर दी जाती थी कैद : बेतिया की गरीब युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर पटना लाया जाता था और फिर उन्हें अपार्टमेंट के फ्लैट में कैद कर दिया जाता था. इसके बाद डरा-घमका कर उन्हें सेक्स रैकेट के दलदल में ढकेल दिया जाता था. प्रति माह कुछ पैसे भी दिये जाते थे, जिसे वह अपने घर भेज सकती थी.
15 सौ से दो हजार तक था रेट
ग्राहकों से 15 सौ से लेकर दो हजार तक वसूल किया जाता था. इसके अलावा शराब व खाद्य सामग्री के लिए अलग से पैसे लिये जाते थे. इसमें सबका कमीशन फिक्स था. छह सौ रुपया ग्राहक लाने वाला दिलीप रखता था और उसके बाद बाकी पैसे ब्रजेश व संजीत रखते थे.
एक माह पूरा होने पर वे लोग युवतियों को पांच से छह हजार तक पगार देते थे. पुलिस ने तीन जनवरी को आरपीएस रोड में परमानंद पैलेस के एक फलैट में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया था और वहां से भी युवतियों को छुड़ाया गया था. इस गोरखधंधे का भी संचालक सुरेश गिरी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement