पटना: चौकीदार-दफादार द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक गेट को एक घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण स्टेशन गोलंबर, फ्रेजर रोड, बुद्ध मार्ग, अदालतगंज मार्ग, वीरचंद पटेल मार्ग, आयकर गोलंबर समेत कई अन्य सड़कों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. मीठापुर आरओबी से आने वाले वाहन आर ब्लॉक गेट को बंद देख वापस मुड़ कर बुद्ध मार्ग की ओर से जाने लगे.
अचानक वाहनों के बढ़ने के बाद बुद्ध मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. ये वाहन तारामंडल होते हुए आयकर गोलंबर की ओर से निकलने लगे, तो कुछ वाहन अदालत गंज मार्ग होते हुए वीरचंद पटेल मार्ग से जाने लगे.
वहीं फुलवारीशरीफ से आने वाले व्यावसायिक व निजी वाहन वीरचंद पटेल मार्ग से अदालत गंज मार्ग होते हुए बुद्ध मार्ग की ओर निकलने लगे. कुछ ऐसी ही स्थिति बुद्ध मार्ग से वीरचंद पटेल मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों की थी. इसके कारण अदालतगंज मार्ग में जाम की स्थिति हो गयी. इसी तरह, बुद्ध मार्ग से तारामंडल होते हुए कई वाहन इनकम टैक्स गोलंबर की ओर निकलने लगे. इसकी वजह से वहां भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
अधिक संख्या मुख्य कारण : चौकीदार-दफादार की काफी संख्या रहने के कारण सुरक्षा के लिए आर ब्लॉक गेट को बंद कर दिया गया. हालांकि दिन भर कोई न कोई संगठन आर ब्लॉक गेट की ओर पहुंचता रहा, लेकिन गेट बंद नहीं किया गया, क्योंकि उन लोगों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी. इसकी वजह से उनसे सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस नहीं हुआ.
साइकिल सवार भी रहे परेशान
छात्रों के सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के कारण अशोक राजपथ में भी ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रही. इसके कारण अशोक राजपथ के लिंक पथों पर भी वाहनों का अचानक दबाव बढ़ने के बाद जाम की स्थिति बन गयी. इससे फोर व्हीलर और टू व्हीलर ही नहीं, बल्कि साइकिल सवारों को भी परेशानी हो रही थी.