36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक हित की योजनाओं के लिए नहीं मिल रहा सहयोग

अल्पसंखयक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने केंद्र पर लगाया आरोप पटना : बिहार के अल्पसंख्यक युवाओं में कौशल की कोई कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें उचित प्रोत्साहन भर की जरुरत है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार के अल्पसंख्यक उद्यमियों और रोजगार करने वालों को प्रमोट करने में कोई कोताही नहीं बरतेगा. उक्त बातें मंगलवार को अल्पसंखयक […]

अल्पसंखयक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने केंद्र पर लगाया आरोप
पटना : बिहार के अल्पसंख्यक युवाओं में कौशल की कोई कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें उचित प्रोत्साहन भर की जरुरत है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार के अल्पसंख्यक उद्यमियों और रोजगार करने वालों को प्रमोट करने में कोई कोताही नहीं बरतेगा. उक्त बातें मंगलवार को अल्पसंखयक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कही.
वे मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने मुख्य मंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत पटना और कैमूर के 162 युवाओं बीच 1. 69 करोड़ का ऋण वितरण किया. पटना के 142 लोगों के बीच 1. 51 करोड़, जबकि कैमूर के 20 लोगों को 18.50 लाख का ऋण वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इस मद में केंद्र से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है. बिहार सरकार ने अपने स्तर से 65 करोड़ का ऋण अल्पसंख्यकों के बीच वितरित किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार नें 2012-13 से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना शुरू हुई है. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को पांच प्रतिशत ब्याद पर ऋण मुहैया कराने का प्रावधान है. इसका लाभ 18 से 50 वर्ष तक के लोगों को मिल सकता है.
विभाग ने इस वर्ष रोजगार और उद्योग खोलने वाले अल्पसंख्यकों को 25 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य तय किया है. विभाग इस वर्ष हर-हाल में लक्ष्य हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को मुंगेर अौर भागलपुर में भी विभाग ऋण वितरण शिविर लगायेगा. आज के ऋण वितरण शिविर में उन्होंने पटना के142 और कैमूर के 20 अल्पसंख्यकों के बीच ऋण वितरण किया. इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुहानी, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम के महा प्रबंधकअब्दुल रसीद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें