21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह जगह तो बहुत अच्छी है, हम जरूर आयेंगे

नयी जगह देख बिंद टोली के वासियों ने कहा, बुधवार से शिफ्ट होना शुरू कर देंगे एसडीओ का फरमान, नहीं शिफ्ट हुए तो प्रशासन खुद हटा देगा पटना : बिंद टोली में रहनेवाले सैकड़ों परिवार मंगलवार को कुर्जी में विस्थापन के लिए चयनित नयी जमीन देखने के लिए पहुंचे. जमीन देख कर उन्होंने कहा कि […]

नयी जगह देख बिंद टोली के वासियों ने कहा, बुधवार से शिफ्ट होना शुरू कर देंगे
एसडीओ का फरमान, नहीं शिफ्ट हुए तो प्रशासन खुद हटा देगा
पटना : बिंद टोली में रहनेवाले सैकड़ों परिवार मंगलवार को कुर्जी में विस्थापन के लिए चयनित नयी जमीन देखने के लिए पहुंचे. जमीन देख कर उन्होंने कहा कि यह जमीन रहने के लिए तो काफी अच्छी है. यहां बस गंगा जी का ज्यादा पानी आने पर उससे बचाने के लिए व्यवस्था हो जानी चाहिए. यदि जमीन ऊंची हुई, तो फिर रहने में काफी आसानी होगी.
उनके साथ स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया भी कुर्जी पहुंचे और कहा कि बिंद टोली वासियों को रहने के लिए यहां जमीन की भराई की आवश्यकता है. वे प्रशासन से इस संबंध में बात करेंगे. इधर, जैसे ही बिंद टोली वासी कुर्जी पहुंचे, किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि वे जमीन पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
जानकारी के तुरंत बाद एसडीओ रेयाज अहमद खान व डीसीएलआर कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से बात की तो उनका कहना था कि वे यहां पर शिफ्ट होने काे तैयार हैं. उधर, एसडीओ ने उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी को यहां शिफ्ट होने के लिए दो दिनों का ही समय दिया गया है. यदि नहीं आये, तो फिर बिंद टोली पर बुलडोजर चलेगा. विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा बिंद टोली के लोगों को सभी सुविधाएं देने का काम चल रहा है. हमलोगों की मांग थी कि यहां मिट्टी भरवा दिया जाये, वह काम भी करा दिया गया.
कुर्जी की इस चिह्नित जमीन पर बिजली-पानी-शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा देने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. यहां संपर्क पथ एवं सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि के साथ रहने की व्यवस्था की जा रही है. पूरे इलाके की लेवलिंग की जा रही है. आठ चापाकल गाड़ने का काम चल रहा है. दो तो चालू भी कर दिया गया है. इसके अलावा 30 शौचालय बनाया जा रहा है. बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए कैंप भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें