Advertisement
महिला की मौत पर परिजनों ने की मारपीट
नर्सिंग होम संचालक से हाथापाई, तोड़-फोड़ की कोशिश पुलिस ने शांत कराया मामला पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी रोड में स्थित निजी नर्सिंग होम लीलावती अस्पताल में उपचार के लिए लायी गयी महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे के दौरान आक्रोशित परिजनों की अस्पताल संचालक सरोज कुमार से […]
नर्सिंग होम संचालक से हाथापाई, तोड़-फोड़ की कोशिश
पुलिस ने शांत कराया मामला
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी रोड में स्थित निजी नर्सिंग होम लीलावती अस्पताल में उपचार के लिए लायी गयी महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे के दौरान आक्रोशित परिजनों की अस्पताल संचालक सरोज कुमार से हाथापाई भी हुई. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर दारोगा मुन्ना वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
साथ ही नर्सिंग होम संचालक सरोज कुमार को हिरासत में ले लिया. दरअसल मामला यह था कि परसा बाजार निवासी श्याम बाबू पत्नी 38 वर्षीया उषा देवी को तबीयत खराब होने की स्थिति में उपचार के लिए नर्सिंग होम लेकर मंगलवार की सुबह पांच बजे लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उपचार किया. उपचार के क्रम में ही दोपहर में महिला की मौत हो गयी.
इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के लिए 52 हजार रुपये जमा कराये थे, जबकि नर्सिंग होम संचालक का कहना है कि एक हजार रुपये जमा किया गया है. आक्रोशित लोग नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की भी चेष्टा की. हालांकि , पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. महिला की लाश को परिवार के लोग ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement