Advertisement
स्कूल में भिड़े शिक्षक एक की आंख जख्मी
मसौढ़ी : एसएमजीके हाइस्कूल में अक्सर कभी छात्र- शिक्षक तो कभी शिक्षकों के बीच जारी रस्साकसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी मामूली विवाद में एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक के चश्मे पर मुक्का जड़ दिया, जिससे उक्त शिक्षक की आंख चोटिल हो गयी. इस संबंध में घायल शिक्षक राकेश कुमार […]
मसौढ़ी : एसएमजीके हाइस्कूल में अक्सर कभी छात्र- शिक्षक तो कभी शिक्षकों के बीच जारी रस्साकसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी मामूली विवाद में एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक के चश्मे पर मुक्का जड़ दिया, जिससे उक्त शिक्षक की आंख चोटिल हो गयी. इस संबंध में घायल शिक्षक राकेश कुमार भार्गव ने दूसरे शिक्षक शंभु प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इधर, शंभु प्रसाद ने भी प्राचार्य के उकसाने पर शिक्षक द्वारा उन्हें मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है़
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार भार्गव दसवीं कक्षा के सेंटअप की परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर रहे थे . इसी बीच दूसरे शिक्षक शंभु प्रसाद से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया़ आरोप है कि शंभु प्रसाद ने उन्हें गाली दी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया़
इसी बीच शंभु प्रसाद ने उनकी आंख पर मुक्का चला दिया, जिससे राकेश कुमार का चश्मा टूट गया और आंख चोटिल हो गयी. बाद में उन्होंने शंभु प्रसाद पर मारपीट कर आंख चोटिल करने व पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, शंभु प्रसाद ने आरोप लगाया कि स्कूल में इंटर के छात्र- छात्राओं से नाजायज वसूली के पूर्व के एक मामले की जांच करने मंगलवार को शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश पर जिला से आयी टीम के समक्ष उन्होंने प्राचार्य के कक्ष में जाकर सेवा पुस्तिका में अपने पे फक्सिेशन को सत्यापित कर जिला को भेजने का आग्रह किया.
इस पर प्राचार्य भड़क गये और उनके उकसावे पर सात शिक्षकों ने उन्हें मारपीट कर सिर फोड़ दिया व पॉकेट से पांच हजार रुपये ले लिये. इधर, प्राचार्य नवल किशोर शर्मा व अन्य सातों आरोपित शिक्षकों ने शंभु प्रसाद के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक राकेश कुमार भार्गव की आंख चोटिल करने के बाद इससे बचने के लिए शंभु प्रसाद ने खुद स्कूल की दीवार से अपना सिर फोड़ लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement