Advertisement
लालू बीमार परिजन को देखने गये थे : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आइजीआइएमएस जाने के सवाल पर भाजपा नेता सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी को बताना चाहिए कि वे किस हैसियत से रेलवे कारखानों का निरीक्षण करने चले गये थे. ना तो सुशील मोदी केंद्र में मंत्री हैं […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आइजीआइएमएस जाने के सवाल पर भाजपा नेता सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी को बताना चाहिए कि वे किस हैसियत से रेलवे कारखानों का निरीक्षण करने चले गये थे.
ना तो सुशील मोदी केंद्र में मंत्री हैं और ना ही पदाधिकारी, फिर किस हैसियत से बिहार की योजनाओं पर वो घूम रहे थे. सुशील मोदी बताएं कि दीघा-सोनपुर पुल के निरीक्षण पर वो किस हैसियत से गये थे और तो और वहां जाकर टोपी पहन कर फोटो भी खींचा लिये. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आइजीआइएमएस में अपने एक बीमार परिजन को देखने गये थे.
अब लालू प्रसाद वहां गये हैं तो वहां की व्यवस्था देखेंगे ही. वे महागंठबंधन के नेता हैं. वैसे भी लालू प्रसाद ने वहां सिर्फ बातचीत की थी, कोई-निर्देश नहीं दिया था. इसका कोई प्रमाण नहीं कि लालू प्रसाद ने आइजीआइएमएस में किसी को कोई निर्देश दिया हो, ना कोई फोटो और ना ही कोई वीडियो है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को कुछ बातों को याद करना होगा. चुनाव के दौरान सुशील मोदी पूरे बिहार में घूम-घूमकर अधिकारियों को धमकाया करते थे.
सुशील मोदी बिहार के पदाधिकारियों को ये धमकी देते थे कि बिहार में सरकार बनी, तो वे उन पर कार्रवाई करेंगे, इसलिए सभी पदाधिकारी भाजपा के लिए काम करें. किस हैसियत से अधिकारियों को धमकी देते थे, चुनाव के पूर्व मोदी ने अधिकारियों को खौफ दिखाने का काम किया. उससे ये लगता था कि सरकार में यदि भाजपा सरकार तो सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी और उन्हें सजा देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement