27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर

बिंदटोली वासियों को अंतिम चेतावनी पटना : दीघा सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल चालू होने में बाधा बने बिंदटोली को खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने बिंदटोली वासियों को दो दिनों की नोटिस दी है. यदि इस दौरान वे नहीं हटे तो बिंदटोली पर बुलडोजर चलेगा. यानी उस जगह को पूरी तरह साफ कर […]

बिंदटोली वासियों को अंतिम चेतावनी
पटना : दीघा सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल चालू होने में बाधा बने बिंदटोली को खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने बिंदटोली वासियों को दो दिनों की नोटिस दी है. यदि इस दौरान वे नहीं हटे तो बिंदटोली पर बुलडोजर चलेगा. यानी उस जगह को पूरी तरह साफ कर दिया जायेगा.
बिंदटोली हटाने के बाद वहां गाइड बांध बनेगा, उसके बाद दीघा सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल चालू किया जायेगा. बिंद टोली की जगह पर गाइड बांध इस कारण बनेगा क्योंकि गंगा की धारा भविष्य में पुल के लिए असुरक्षित नहीं बन सके.
सबको मिली है जमीन
कुर्जी में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के निकट और दस मीटर के चौड़े सड़क के बीचों बीच बिंदटोली के विस्थापितों के हर परिवार को तीन डिसमिल दिया गया है. साढ़े छह एकड़ जमीन का यह रकबा कुर्जी मोड़ के पास अवस्थित है.
यहां पर बिजली-पानी-शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा देने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. यहां संपर्क पथ एवं सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि के साथ रहने की व्यवस्था की जा रही है. पूरे इलाके की लेवलिंग की जा रही है. वहां आठ चापाकल गाड़ने का काम चल रहा है. इसके अलावा 30 शौचालय बनाया जा रहा है. बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जायेगा.
प्रशासन से वार्ता के बाद बिंदटोली के परिवार वहां बसने के लिए तैयार हो गये हैं. उन्हें अधिकारियों ने जब जगह दिखाई, उसका वैल्यू बताया और यह कहा कि इस जगह की तसवीर उस वक्त किस तरह बदलेगी जब गंगा एक्सप्रेस वे बन कर पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इसके बाद कोर्ट के फैसले के बाद भी बिंदटोली वासियों को रुख नर्म हुआ है.
जगह खाली होने के दो महीने बाद चालू होगा पुल
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही जगह खाली होगी उसके ठीक दो महीने बाद दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल पर परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इस दौरान गाइड बांध का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
किया पुल का निरीक्षण
दीघा पुल से ट्रेन चलाने की कावायद इन दिनों तेज हो गयी है. रेलवे बोर्ड से अाये मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को दूसरी दिन निरीक्षण में उन्होंने सोनपुर छोर की ओर से निरीक्षण किया.
उन्होंने हर मरम्मत कार्य काे बारीकी से देखा. वहीं पाया नंबर तीन के ट्रैक को और दूरुस्त करने का कहा. सीआरएस मंगलवार को भी दीघा पुल का निरीक्षण करेंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी महीने के अंत तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
अधिकारी बोले
बिंदटोली वासियों को प्रशासन ने अल्टीमेटम दे दिया है. दो दिनों में यदि वे वहां से नहीं हटे तो हम उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू करेंगे. उम्मीद है कि वे उसके पहले ही बस जायेंगे.
– रेयाज अहमद खान, सदर एसडीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें