Advertisement
दिन में धूप, शाम को कनकनी
पटना : अगले तीन-चार दिन भी शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. इस दौरान दिन में धूप खिलेगा, लेकिन सुबह शाम कनकनी छायी रहेगी. ऐसा अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर होने की वजह से होगा. दरअसल अधिकतम तापमान अभी भी 20 से 22 डिग्री के आस पास चल रहा है, जिसके […]
पटना : अगले तीन-चार दिन भी शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. इस दौरान दिन में धूप खिलेगा, लेकिन सुबह शाम कनकनी छायी रहेगी. ऐसा अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर होने की वजह से होगा. दरअसल अधिकतम तापमान अभी भी 20 से 22 डिग्री के आस पास चल रहा है, जिसके चलते दिन में अधिक ठंड महसूस नहीं हो रही.
हालांकि न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम रहने के चलते अहले सुबह व रात को कोहरे के साथ ठंड लग रही है. सोमवार से स्कूल खुलने की वजह से ठंड में ही बच्चों को स्कूल पहुंचना पड़ा. हालांकि स्कूल का समय नौ बजे के बाद होने की वजह से उनको काफी राहत मिली. सोमवार को भी सुबह थोड़ी ठंड दिखी, लेकिन दोपहर में अच्छी धूप खिली. देर शाम सड़कों पर भारी कुहासा भी देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement