Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई में रानीपुर में चलीं गोलियां
फुलवारीशरीफ : वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार की शाम रानीपुर गली का कांग्रेस मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. सरेशाम गोलीबारी से दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं. अफरा-तफरी के माहौल में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते […]
फुलवारीशरीफ : वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार की शाम रानीपुर गली का कांग्रेस मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. सरेशाम गोलीबारी से दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं. अफरा-तफरी के माहौल में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेश कुमार, थानेदार आदि दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. एएसपी राकेश कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.
पहले शराब पी, फिर फायरिंग
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक वार्ड पार्षद के भाई और फैसल कॉलोनी में रहनेवाले किसी आलम साहेब का वाहनचालक और टेंपोचालक लंबू के बीच पुराना विवाद है.
बताया जाता है कि सोमवार की शाम टेंपोचालक ने अपने समर्थकों के साथ महावीर कैंसर संस्थान के समीप दारू भट्ठी में जम कर शराब पी और फिर वे सब कांग्रेस मैदान में जमा हो गये और वार्ड पार्षद के भाई से रंजिश को लेकर दनादन फायरिंग करने लगे. इससे वहां तनाव का माहौल बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement