Advertisement
स्कूल में झंडा फहराना है, तो पहले लें अनुमति
डीइओ कार्यालय पहुंच रही शिकायत पटना : गणतंत्र दिवस आने वाला है. स्कूलों में इसकी तैयारी भी चल रही है. पर, कई स्कूलों को इसके लिए अपने कैंपस में ही चल रहे दूसरे स्कूल से अनुमति लेनी होगी, तभी वे झंडा फहरा पायेंगे. क्याेंकि, बिना अनुमति झंडा फहराया तो कहीं विवाद न हो जायें. जी […]
डीइओ कार्यालय पहुंच रही शिकायत
पटना : गणतंत्र दिवस आने वाला है. स्कूलों में इसकी तैयारी भी चल रही है. पर, कई स्कूलों को इसके लिए अपने कैंपस में ही चल रहे दूसरे स्कूल से अनुमति लेनी होगी, तभी वे झंडा फहरा पायेंगे.
क्याेंकि, बिना अनुमति झंडा फहराया तो कहीं विवाद न हो जायें. जी हां, ये हाल है राजधानी के उन स्कूलों का जहां, एक कैंपस में कई स्कूल संचालित हो रहे हैं. कैंपस में एक और स्कूल अलग-अलग होने से आये दिन स्कूलों में विवाद की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर स्कूल के प्रभारी जिला कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं.
कोई बिजली की शिकायत को लेकर, तो कोई पानी की शिकायत कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है राजकीय कन्या मध्य विद्यालय. जहां राष्ट्रीय पर्व पर झंडा फहराने को लेकर भी विवाद हो जाता है.
इससे उन्हें इसके लिए अनुमित लेनी पड़ रही है. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कैंपस में तीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इनमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय द्वारा जब झंडा फहराने की बात की गयी, तो मूल स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस पर आपत्ति जताते हुए झंडा फहराने से इनकार कर दिया गया. जब स्कूल ने इसका विरोध किया तो, मामला डीइओ ऑफिस पहुंचा.
निकाल रहे एक-दूसरे की कमियां
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षक पठन-पाठन कार्य छोड़ एक-दूसरे की कमियों को उजागर करने में लगे हैं. ऐसे में उन स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. साथ ही सभी स्कूलों सेे विकास मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement