Advertisement
फरवरी से शुरू होगा पशु शवदाह गृह
बैरिया कूड़ा डंपिंग यार्ड में निर्माण उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा अत्याधुनिक पशु शवदाह गृह होगा पटना : नगर निगम के बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड के एक हिस्से में बनाया जा रहा अत्याधुनिक पशु शवदाह गृह फरवरी से चालू हो जायेगा. गुड़गांव के पशु शवदाह गृह मॉडल के आधार पर इसे तैयार किया […]
बैरिया कूड़ा डंपिंग यार्ड में निर्माण
उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा अत्याधुनिक पशु शवदाह गृह होगा
पटना : नगर निगम के बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड के एक हिस्से में बनाया जा रहा अत्याधुनिक पशु शवदाह गृह फरवरी से चालू हो जायेगा. गुड़गांव के पशु शवदाह गृह मॉडल के आधार पर इसे तैयार किया जा रहा है. यह गुड़गांव के बाद उत्तर भारत का सबसे बड़ा व अत्याधुनिक पशु शवदाह गृह होगा. इसके निर्माण पर करीब दो सौ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
इस योजना को पूरी करने की जिम्मेवारी बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) को दी गयी थी, जिसने करीब दो साल में इसका निर्माण पूरा कराया. इसकी योजना कूड़ा डंपिंग यार्ड के साथ ही वर्ष 2010 में बनी थी, लेकिन इसके काम में तेजी वर्ष 2014 के बाद आयी. अधिकारियों के मुताबिक इस शवदाह गृह की क्षमता काफी है. इससे प्रदूषण भी नहीं होगा.
मृत पशुओं को पहुंचाना मुख्य सफाई निरीक्षक की जिम्मेवारी
पशु शवदाह गृह का उद्घाटन होने के बाद मृत पशुओं को पहुंचाने की जिम्मेवारी अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक की होगी. निगम क्षेत्र में कहीं कोई मृत पशु दिखता है, तो संबंधित अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक के मोबाइल पर शिकायत कर सकते हैं. मुख्य सफाई निरीक्षक शिकायत मिलने के घंटा-दो घंटे के अंदर मृत पशु के निस्तारण सुनिश्चित करेंगे.
निजी पशुओं के निस्तारण पर लगेगा शुल्क
निगम क्षेत्र में निजी मृत गाय, भैंस और कुत्तों को सड़क किनारे फेंक दिया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण काफी प्रदूषित हो जाता है. पशु शवदाह गृह संचालित हो जाने के बाद लोग निजी पशुओं को भी जहां-तहां नहीं फेंक सकेंगे. किसी व्यक्ति को मृत पशु का निस्तारण करना होगा, तो उन्हें शवदाह गृह लाना होगा. इसके अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक से भी संपर्क कर निस्तारण करवा सकते है. इसको लेकर शुल्क का निर्धारण किया जायेगा.
सड़क किनारे मृत पशुओं को फेंकने से मिलेगी मुक्ति
मृत पशुओं के निस्तारण के लिए निगम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. जिस कारण निगम प्रशासन मृत पशुओं को रेलवे लाइन और सड़क किनारे फेंक कर अपनी जिम्मेवारी पूरा कर लेता है. यह परेशानी अब दूर हो जायेगी.
शुल्क के बारे में जल्द ही घोषणा की जायेगी
बैरिया में बन रहे पशु शवदाह गृह का कार्य लगभग पूरा हो गया है, जो माह के अंत तक चालू करने की स्थिति में हो जायेगा. मृत पशुओं को पहुंचाने की जिम्मेवारी मुख्य सफाई निरीक्षक की होगी. निजी पशुओं के निस्तारण के लिए शुल्क निर्धारित किया जायेगा. जल्द इसकी घोषणा की जायेगी.
जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement