पटना: गांधी मैदान का रखरखाव अब प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी. 27 अक्तूबर की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट की घटना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गांधी मैदान की प्राइवेट बुकिंग पर भी रोक लगा दी गयी है. डीएम डॉ एन. सरवण कुमार ने बताया कि निजी लोग या किसी पार्टी को गांधी मैदान की बुकिंग अब नयी शर्त पर होगी.
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियम-शर्त तैयार होने तक फिलहाल प्राइवेट लोग व किसी पार्टी को गांधी मैदान बुक नहीं किया जायेगा. सरकारी आयोजन के लिए गांधी मैदान की बुकिंग पर रोक नहीं होगी. डीएम ने बताया कि कृष्ण सिंह मेमोरियल हॉल की बुकिंग या मेंटेनेंस कार्य के लिए जो कमेटी काम कर रही है,वही कमेटी गांधी मैदान की देखरेख और बुकिंग का काम भी देखेगी.
नयी व्यवस्था : अब जिनके नाम से गांधी मैदान बुक होगा. उन्हें मैदान की सफाई की जिम्मेवारी होगी. अगर कहीं गड्ढा खोदा गया, तो कार्यक्रम खत्म होने पर उन गड्ढों को भरना होगा अन्यथा जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से लाइटिंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने के साथ ही हर गेट पर निजी सुरक्षा गार्ड लगाये जायेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोग समय-समय पर मैदान परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच भी करेंगे. डीएम ने बताया कि बुकिंग से मिलने वाली राशि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए बनी कमेटी के खाते में जायेगी और इस राशि का खर्च मैदान परिसर के रखरखाव में होगा.