पटना: समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों से चेक बुक गायब कर फर्जी राशि निकासी मामले में सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के 95 फीसदी कैश बुक की जांच पूरी हो गयी है. इस जांच में दो-चार चेक गायब मिले हैं, मगर संतोषजनक बात है कि उनसे निकासी नहीं हुई है.
इस बाबत डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि पांच-सात कार्यालयों की जांच करना शेष है. इन कार्यालयों की जांच भी दो दिनों में पूरा कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में समाहरणालय के सभी कार्यालयों में 1400 बैंक खाते खुले हैं.
इनमें से 600 बैंक खातों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. 800 संचालित बैंक खातों के चेक का क्लीयरेंस लोकल ब्रांच में होगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक मुहर बनायी जा रही है, ताकि दूसरे राज्यों में चेक क्लीयरेंस नहीं हो सकें. डीएम ने बताया कि समाहरणालय के किसी कार्यालय या शाखा से चेक जारी होता है और वह देश के किसी बैंक में क्लीयरेंस के लिए जमा होता है, तो अंतिम क्लीयरेंस लोकल ब्रांच से होने के बाद ही संबंधित एकाउंट में राशि ट्रांसफर होगी.