27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस बी: यहां बिग बी भी हो जायेंगे बीमार

पटना: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नियमित जांच करा कर हेपेटाइटिस बी की बीमारी को समय पर पहचान लिया और उसका इलाज करा कर अब तक सफल जीवन जी रहे हैं. गनीमत थी वे मुंबई के एक अस्पताल में अपना इलाज कराये. अगर वे पटना के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराते, तो शायद उन्हें […]

पटना: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नियमित जांच करा कर हेपेटाइटिस बी की बीमारी को समय पर पहचान लिया और उसका इलाज करा कर अब तक सफल जीवन जी रहे हैं. गनीमत थी वे मुंबई के एक अस्पताल में अपना इलाज कराये. अगर वे पटना के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराते, तो शायद उन्हें इस बीमारी का पता नहीं चल पता. क्योंकि, राजधानी में संचालित हो रहे अधिकांश सरकारी अस्पतालों में नियमित जांच की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. कई तरह की जांच सुविधा नहीं मिलने से लोग अपना हेल्थ चेक अप नहीं करा पा रहे हैं. वहीं जिन अस्पतालों में जांच सुविधा चल रही है, वहां भीड़ इतनी अधिक है कि आमलोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जांच सिस्टम भगवान भरोसे
आयकर विभाग स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में वैसे तो सभी प्रकार की जांच सुविधा मुहैया कराने का नियम है. लेकिन, इन दिनों टीबी में होनेवाली टीसी, डीसी, थाइरायड और सुगर में होनेवाली एसपीवनसी जांच सुविधा नहीं हो रही है. यहां पर टेक्नीशियन नहीं होने की वजह से यह जांच नहीं हो पा रही है. इसी प्रकार पीएमसीएच और राजवंशी नगर सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में यूरिया और एचवीएस व यहीं के राजेंद्र सर्जिकल विभाग में क्रिटनिंग इलेक्ट्राइट की जांच नहीं हो रही है. मरीजों को जांच कराने के लिए बाहर भेजा जाता है. यहां के अधिकारियों का कहना है कि केमिकल खत्म हो जाने की वजह से परेशानी होती है, जैसे ही केमिकल आ जाता है, तो जांच शुरू हाे जाती है.
आप यह करें
30 से 35 साल के स्वस्थ व्यक्ति को हर पांच साल में एक बार कॉलोस्ट्रोल की जांच करानी चाहिए.
हर तीन साल में सुगर का चेकअप करना चाहिए.
ब्लड प्रेशर की जांच हर छह महीने में कराएं.
40 से अधिक उम्र हो जाये, तो हर व्यक्ति को सभी जांच छह महीने में करानी चाहिए
अगर टेस्ट में कुछ गड़बड़ी पायी जाती है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर आगे का इलाज कराएंं.
इन चार बातों पर ध्यान दें
अपनी लंबाई और वजन का पता करें, इससे जानकारी मिलेगी कि आप अोवरवेट ताे नहीं हैं.
कॉलेस्ट्रॉल चेक कराएं और देखें कि कहीं यह सामान्य से ज्यादा तो नहीं है.
ब्लड प्रेशर चेक कराएं और देखें कि आपको हाइ ब्लड प्रेशर तो नहीं है.
हर छह माह में शूगर का चेकअप कराएं और डॉक्टर की सलाह लेते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें