साथ ही वाटर कूलर कम प्यूरिफायर लगाने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मियों को ड्रेस कोड के पालन करने का निर्देश दिया गया है.
सभी कर्मियों को पहचान पत्र जारी करने का भी आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि इन दिनों पीएमसीएच में चादर की कमी हो गयी है, जिस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन ने रोगी कल्याण समिति को आवेदन भेजा था.