इस प्रस्ताव पर आइजी से विचार विमर्श के बाद डीआइजी शालीन पुलिस हेड क्वार्टर को डिमांड पत्र भेज देंगे. इस तैयारी को तीन माह के अंदर मद्य निषेध लागू होने से पहले धरातल पर लाने की तैयारी है. दरअसल शराब बंदी के बाद इसकी अवैध बिक्री और तस्करी की पूरी आशंका है. इसको रोकने के लिए सीमाई इलाकों पर निगरानी बढ़ाने की कवायद चल रही है. इसकी पहल डीआइजी ने की है. रविवार को हुई बैठक में उन्होंने सभी सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को निर्देशित किया है कि संसाधन और प्लेस की जानकारी एक प्रस्ताव के माध्यम से दें. इसके बाद आइजी से प्रस्ताव पर वार्ता होगी और सहमति बनी, तो सोमवार तक पुलिस मुख्यालय को डिमांड भेज दिया जायेगा.
Advertisement
छह जनवरी तक एसपी देंगे सीमा सील के संसाधन का प्रस्ताव, सीमा पर होगी स्थायी नाकेबंदी
पटना : जिले की सीमा की नाकेबंदी करने के लिए कौन-से संसाधन कहां लगाने चाहिए, इसके लिए सभी एसपी से डीआइजी ने प्रस्ताव मांगा है. यह प्रस्ताव छह जनवरी तक सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को सौंप देना है. इसमें प्लेस चिह्नित करने हैं कि किस इलाके में कितने सीसीटीवी कैमरे, चेक पोस्ट और सुरक्षा […]
पटना : जिले की सीमा की नाकेबंदी करने के लिए कौन-से संसाधन कहां लगाने चाहिए, इसके लिए सभी एसपी से डीआइजी ने प्रस्ताव मांगा है. यह प्रस्ताव छह जनवरी तक सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को सौंप देना है. इसमें प्लेस चिह्नित करने हैं कि किस इलाके में कितने सीसीटीवी कैमरे, चेक पोस्ट और सुरक्षा बल की जरूरत होगी.
चेक पोस्ट पर 24 घंटे की होगी ड्यूटी
बैठक में यह तय हुआ कि जो चेक पोस्ट बनेंगे, वे स्थायी होंगे. सक्षम सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. 24 घंटे की ड्यूटी होगी. तीन शिफ्ट में ड्यूटी होगी. यहां पर रहने की भी व्यवस्था की जायेगी. इनके पास वायरलेस सेट होगा. तैयारी यह है कि किसी भी प्रकार का मैसेज पास होने पर तत्काल सीमाई इलाकों पर चौकसी तेज कर दी जायेगी. आने-जाने वाले वाहन चेक होंगे. कोशिश होगी कि जिले से बाहर निकलनेवाले सभी रास्तों पर पुलिस की नजर हो, जिससे की अपराधी भाग नहीं सके. तस्करी की गाड़ी पकड़ी जा सके.
एसएसपी ने भी सुझाया प्रस्ताव
एसएसपी मनु महाराज ने भी सीमा सील करने को लेकर अपना प्रस्ताव रखा. कहां चेकिंग की जाये, कहां फाेर्स की तैनाती हो, यह सब उसमें शामिल हैं. हालांकि, डीआइजी ने इस प्रस्ताव को पुराना करार दिया और नये सिरे से प्रस्ताव बनाने की बात कही है. जल्द ही वे अब नये प्रस्ताव बना कर भेजेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement