Advertisement
राजद कार्यकारिणी का गठन 17 के बाद
पटना: राजद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के राज्यकारिणी के गठन की पार्टी में चर्चा शुरू हो गयी है. पार्टी की नयी कार्यकारिणी में जगह पाने के लिए नेताओं को पार्टी कार्यालय वीरचंद पटेल पथ से लेकर लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड तक नेताओं ने चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. […]
पटना: राजद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के राज्यकारिणी के गठन की पार्टी में चर्चा शुरू हो गयी है. पार्टी की नयी कार्यकारिणी में जगह पाने के लिए नेताओं को पार्टी कार्यालय वीरचंद पटेल पथ से लेकर लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड तक नेताओं ने चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.
खासकर पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद राजद की कमेटियों में शामिल होने वालों की लंबी फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. पार्टी की नयी कार्यकारिणी की गठन के बारे में फिलहाल तिथि तय नहीं किया गया है. पर, इतना तय हो गया है कि 16-17 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा. पार्टी नेताओं ने बताया कि 65 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा. जिसमें पांच उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, दस महासचिव, दस सचिव और विधायक दल के नेता शामिल होंगे.
तेजस्वी और तेज प्रताप भी होंगे संगठन में
राजद नेताओं ने बताया कि पार्टी की नयी कार्यकारिणी में लालू प्रसाद के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को शामिल करने की पूरी संभावना है. नेताओं ने बताया कि इस बार पार्टी में युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और अतिपिछड़ों को प्रयाप्त जगह मिलेगा. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नेताओं की सूची तैयार कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलों को प्रतिनिधत्व मिलेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकािरणी के गठन के तुरंत बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रद्रेश कार्यकारिणी के गठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार युवाओं, अल्पसंख्यकों, अतिपिछड़ों और महिलाओं का प्रतिनिनिधत्व मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement