Advertisement
युवक की कूच कर हत्या, जाम, हंगामा
गुस्सा. चार दिनों से लापता था एलआइसी एजेंट, सड़क किनारे मिला शव, भड़के ग्रामीण फुलवारीशरीफ/नौबतपुर : तीस दिसंबर से लापता एलआइसी एजेंट सतीश का शव शनिवार की सुबह ब्रह्मस्थान स्थित फरीदपुर पेट्रोल पंप के पास नौबतपुर- शिवाला मुख्य मार्ग के किनारे मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा. हत्या अन्यत्र कर उसका […]
गुस्सा. चार दिनों से लापता था एलआइसी एजेंट, सड़क किनारे मिला शव, भड़के ग्रामीण
फुलवारीशरीफ/नौबतपुर : तीस दिसंबर से लापता एलआइसी एजेंट सतीश का शव शनिवार की सुबह ब्रह्मस्थान स्थित फरीदपुर पेट्रोल पंप के पास नौबतपुर- शिवाला मुख्य मार्ग के किनारे मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा. हत्या अन्यत्र कर उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था.
शव के नजदीक ही मृतक की बाइक भी मिली. जानकारी मिलते ही रामपुर, भेलुरा, फरीदपुर, बीरनचक, नगवा, परसा आिद गांवों के हजारों लोग जुट गये और मार्ग को जाम कर दिया़ पुलिस के खिलाफ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. सूचना पाकर माैके पर पहुंची जानीपुर व नौबतपुर पुलिस को ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया. इसमें पुलिसकर्मी मिथिलेश सिंह घायल हो गये.
इधर, सतीश के शव के पास दूधमुंहे बच्चे को गोद में लिये पत्नी चंपा देवी व मां पिंकी देवी समेत अन्य परिजन वहां पहुंचे. उनकी चीत्कार सुन ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया. प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर ही मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े गये. हालात बिगड़ता देख एएसपी राकेश कुमार , एसडीओ रेयाज आहमद खान व बीडीओ शमशीर मल्लिक जानीपुर, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ व खगौल थानाें की पुलिस के साथ वज्र वाहन लेकर पहुंचे.
लेकिन, ग्रामीण अधिकारियों की एक नहीं सुने. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. करीब दस घंटे तक सड़क जाम रहा. बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने उग्र ग्रामीणों को शांत करा कर जाम हटवाया. मालूम हो कि कोर्रा निवासी किसान सिद्धनाथ शर्मा के लापता पुत्र सतीश की बरामदगी 24 घंटे में करने की बात एएसपी राकेश कुमार ने कही थी. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराये अपराधियों ने एलआइसी एजेंट सतीश की हत्या कर लाश फरीदपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे फेंक दी. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी छह घंटे तक सड़क को जाम रखा था.
ग्रामीणों के मुताबिक सतीश के परिजनों पर हिरासत में लिये गये पिंकू और करण कुमार के परिजन मामले में नामजद नहीं कराने का दबाव दे रहे थे, जिससे इस आशंका को बल मिलता है कि कहीं- न- कहीं दोनों की घटना में संलिप्तता है. ग्रामीणों के मुताबिक सतीश के शव को देखने से लगता है कि उसकी हत्या तीस तारीख को ही ईंट-पत्थर से कूच -कूच कर कर दी गयी है. हिरासत में लिये गये सतीश के रिश्तेदार पिंकू और करण से पूछताछ की जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
बुझ गया घर का चिराग
एक ओर जहां लोग नववर्ष की खुशी मना रहे थे, वहीं जानीपुर के कोर्रा गांव में किसान सिद्धनाथ शर्मा के घर मातम पसरा हुआ था. घर का चिराग सतीश कुमार बगल के परसा गांव में अपने रिश्तेदार को छोड़ने के बाद लापता हो गया था. दो दिनों से घर में चूल्हा नहीं जला. वहीं तीसरे दिन सतीश की लाश मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement