Advertisement
पुलिस-पब्लिक में फिर झड़प
जानीपुर में दूसरे दिन भी माहौल गरम, छात्र काे किया गया रिहा फुलवारीशरीफ : संदिग्ध हालत में पकड़े गये छात्र पिंटू को छुड़ाने के लिए दूसरे दिन शनिवार को भी ग्रामीणों ने जम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने पिंटू को छोड़ दिया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों के […]
जानीपुर में दूसरे दिन भी माहौल गरम, छात्र काे किया गया रिहा
फुलवारीशरीफ : संदिग्ध हालत में पकड़े गये छात्र पिंटू को छुड़ाने के लिए दूसरे दिन शनिवार को भी ग्रामीणों ने जम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने पिंटू को छोड़ दिया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों के जानीपुर बाजार में गश्ती दल के पुलिसकर्मियों ने गाली- गलौज की.
इसके जवाब ग्रामीणों ने फिर से पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. इसके बाद ग्रामीण पुलिस की ज्यादती के खिलाफ सड़क पर उतर आये और विरोध में नारेबाजी की. उग्र ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए दोषी पुलिकर्मियों पर कार्रवाई करने और दसवीं के छात्र मुर्गियाचक निवासी अरविंद भगत के पुत्र पिंटू को छोड़ने की मांग पर अड़ गये.
शनिवार को पुलिस की पिटाई से चोटिल गुड़िया देवी, संगीता देवी, रीता देवी, गीता देवी, टुन्ना कुमार, दिलीप कुमार, नवलेश कुमार, रेखा देवी व पूनम देवी ने बताया कि पुलिस ने बर्बर तरीके से महिलाओं और बच्चों की पिटाई की. हमलोग सिर्फ पिंटू का कसूर जानना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने लाठियां बरसायीं और भद्दी- भद्दी गालियां दीं.
मामले में दो दर्जन नामजद
इधर, जानीपुर बाजार में पिंटू को छोड़ने का दबाव बढ़ता गया ़ इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने अविलंब छात्र पिंटू को छोड़ने का आदेश जानीपुर थानेदार को दिया. एसएसपी मनु महराज ने बताया कि पिंटू को जांच के बाद छोड़ दिया गया है . उन्होंने ग्रामीणों से बहकावे में नहीं आने और प्रसासन को सहयोग देने की अपील की. पुलिस पर हमला करनेवाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर करवाई करने का आदेश भी पुलिस को दिया गया.
जानीपुर थानेदार सुदेह कुमार ने दो दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने और थाना में घुस कर हंगाम करनेवाले के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. थानेदार ने बताया कि जुआ खेलते पकड़े गये संतोष और अजीत को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement