Advertisement
संगीत व कंप्यूटर शिक्षकों की मेधा सूची जारी
पटना : संगीत और कंंप्यूटर शिक्षक पदों के लिए पूर्व में लिये गये आवेदनों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. पूर्व में जारी मेधा सूची को रद्द कर विभागीय निर्देशानुसार नये सूची का प्रकाशन किया गया है. वैसे अभ्यर्थी जिनका आवेदन देने के बाद भी सूची में नाम नहीं है या […]
पटना : संगीत और कंंप्यूटर शिक्षक पदों के लिए पूर्व में लिये गये आवेदनों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. पूर्व में जारी मेधा सूची को रद्द कर विभागीय निर्देशानुसार नये सूची का प्रकाशन किया गया है. वैसे अभ्यर्थी जिनका आवेदन देने के बाद भी सूची में नाम नहीं है या फिर किसी तरह की त्रुटि रह गयी है.
वे सात तक बीएन कॉलेजियेट स्कूल में आकर आपत्ति दर्ज करा सकते है. फ्रेश आवेदन 13 तक : वहीं, संगीत, नृत्य और ललित कला के शिक्षकों को फ्रेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है. इसके लिए पटना जिले में कुल 10 नियोजन इकाई बनाये गये हैं. पटना जिला में कुल 195 सीटों पर संगीत, नृत्य और ललित कला शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. पटना नगर निगम के लिये बीएन कॉलेजियेट प्लस-टू
स्कूल में आवेदन लिया जा रहा है. वहीं, जिला परिषद के परिषद कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा बाढ़, मोकामा, दानापुर, मसौढ़ी, खगौल, बख्तियारपुर व फतुहां नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे़ 13 जनवरी के बाद आवेदन नहीं लिये जायेंगे. मेधा सूची का प्रकाशन 25 तक कर आपत्ति ली जायेगी. इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement