18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाफ ने ही व्यवसायी से लूट लिये 1.27 लाख, गिरफ्तार

स्टाफ ने ही व्यवसायी से लूट लिये 1.27 लाख, गिरफ्तार – आलमगंज की मेहता ट्रेडर्स गली की घटना, दो घंटे में ही मामले से उठा परदा – सीसीटीवी के वीडियो फुटेज से एकाउंटेट की हुई पहचान- आरोपित के घर से बरामद हुए 99 हजार 700 रुपये संवाददाता, पटना आलमगंज की मेहता ट्रेडर्स गली में गुरुवार […]

स्टाफ ने ही व्यवसायी से लूट लिये 1.27 लाख, गिरफ्तार – आलमगंज की मेहता ट्रेडर्स गली की घटना, दो घंटे में ही मामले से उठा परदा – सीसीटीवी के वीडियो फुटेज से एकाउंटेट की हुई पहचान- आरोपित के घर से बरामद हुए 99 हजार 700 रुपये संवाददाता, पटना आलमगंज की मेहता ट्रेडर्स गली में गुरुवार की सुबह व्यवसायी से रुपये से भरे झोले की लूट हो जाने से पुलिस महकमा सकते में आ गया. झोले में 1.27 लाख रुपये थे. लेकिन, तत्काल हुई घेराबंदी के चलते पुलिस ने दो घंटे के अंदर पूरे मामले से परदा उठा दिया और आरोपित को उसके घर से ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने छापा मार कर अलग-अलग जगह पर छुपाये गये 99 हजार 700 रुपये बरामद कर लिये गये. वहीं बाकी रुपये नहीं मिल सके हैं. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एसएस पशुहार काॅरपाेरेशन के मालिक के पुत्र सौरभ सागर झोले में पैसा लेकर मेहता ट्रेडर्स गली होकर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से एक अपराधी आया और बैग लूट कर भाग गया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सौरभ ने अपने घरवालों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में टीम का गठन किया और मामले की छानबीन शुरू की गयी. इस दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाला गया. वीडियो फुटेज जब सौरभ को दिखाया गया, तो उसने उसकी पहचान गोलू उर्फ मुन्ना के रूप में की. वह काजीबाग का रहनेवाला है और सौरभ की कंपनी में एकाउंटेट का काम करता है. पुलिस ने जब पूछताछ की, ताे पता चला कि वह पांच दिनों से काम पर नहीं आ रहा है. पुलिस का शक गहराया और उसके घर पर छापा मारा गया. इस दौरान गोलू पकड़ा गया और पूछताछ में उसने घटना कबूल की. उसकी निशानदेही पर घर में अलग-अलग जगह छुपाये गये लूट के पैसे बरामद किये गये. वीडियो फुटेज में दिखे जूते और जैकेट भी बरामद किये गये. कर्ज चुकाने के लिए की लूट गोलू उर्फ मुन्ना सट्टेबाजी का काम भी करता था. इस दौरान उसे घाटा हुआ और वह 50 हजार रुपये का कर्जदार हो गया. इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने लूट करने की साजिश रची और अपने ही मालिक के रुपये पर हाथ डाल दिया. हालांकि वह पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया और उसे जेल जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें