बाप-बेटे ने सिपाही को किया लप्पड़-थप्पड़, कॉलर पकड़ कहा- रोकने की हिम्मत कैसे हुई नाला रोड में बिना हेलमेट के जा रहे बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम फोटो भी है- बिना हेलमेट के कारण रोका था सिपाही ने, मामले में तीन गिरफ्तार, दो फरार संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के नाला रोड मोड़ (साहित्य सम्मेलन भवन) पर ट्रैफिक सिपाही रामप्रवेश पासवान ने बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे मो हबीब (राेजी स्वीट्स, नाला रोड) व उनके बेटे मो हसमत को रोक लिया. अभी जुर्माने की रसीद काटने के लिए बाइक को किनारे लाया जाता, इससे पहले ही बाप-बेटे बाइक से उतरे और चिल्लाते हुए कहा कि राेकने की हिम्मत कैसे हुई. इसके बाद सिपाही का कॉलर पकड़ कर लप्पड़-थप्पड़ करना शुरू कर दिया. घटनास्थल के निकट ही वे रहते हैं, इसलिए उन्हें लोग पहचानते थे. इससे उन्हें देख कर कुछ अन्य लोग भी जुट गये और सभी ने मिल कर ट्रैफिक सिपाही की जम कर धुनाई कर दी. इसी बीच वहां ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिस पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे. लेकिन, लोगों की संख्या अधिक होने के कारण वे भी बेबस हो गये. इसके कारण कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. थोड़ी देर के लिए मच गयी अफरा-तफरीसड़क पर मारपीट होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. इसके बाद घटना वायरलेस पर फ्लैश कर दिया गया और दस मिनट के अंदर ही कदमकुआं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. मौके से बाप-बेटे समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा. तीसरा आरोपित विक्की कुमार लोहानीपुर का रहनेवाला है. वहीं दो अन्य आरोपित राहुल व सोनू फरार हो गये. इस संबंध में कदमकुआं थाने में सिपाही के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. कदमकुआं पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
BREAKING NEWS
बाप-बेटे ने सिपाही को किया लप्पड़-थप्पड़, कॉलर पकड़ कहा- रोकने की हम्मित कैसे हुई
बाप-बेटे ने सिपाही को किया लप्पड़-थप्पड़, कॉलर पकड़ कहा- रोकने की हिम्मत कैसे हुई नाला रोड में बिना हेलमेट के जा रहे बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम फोटो भी है- बिना हेलमेट के कारण रोका था सिपाही ने, मामले में तीन गिरफ्तार, दो फरार संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के नाला रोड मोड़ (साहित्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement