Advertisement
अपने सिर ढक कर निकले दफ्तर से
पटना : भूकंप से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के भव्य आयोजन पर विकास भवन के कर्मियों ने पानी फेर दिया. आयोजन को संबोधित करने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने आयोजन स्थल पर खाली कुरसी को देखकर बिना बोले नहीं रहे. अपनी नाराजगी सार्वजनिक करते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि कर्मचारी […]
पटना : भूकंप से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के भव्य आयोजन पर विकास भवन के कर्मियों ने पानी फेर दिया. आयोजन को संबोधित करने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने आयोजन स्थल पर खाली कुरसी को देखकर बिना बोले नहीं रहे. अपनी नाराजगी सार्वजनिक करते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि कर्मचारी कुछ ज्यादा ही जागरूक हो गये हैं. मंत्री ने कहा कि विधानसभा में भूकंप के दौरान बचाव के लिए कैसे लोग भाग रहे थे? उन्होंने कहा कि छह माह बाद वे फिर मिलेंगे.
राज्य के सभी स्कूलों में मॉकड्रिल करने की जानकारी देेते हुए उन्होंने कहा कि इसे गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. सूचना के तंत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. विदित हो कि मॉकड्रिल के बाद कर्मियों को सूचना भवन के परिसर में आयोजित समारोह में शामिल होना था, लेकिन मॉकड्रिल के बाद कर्मचारी या तो ऑफिस लौट गये या फिर समारोह में शामिल होने के बजाय कहीं और चलते बने.
बचाव यंत्रों की मंत्री ने की प्रशंसा
आपदा प्रबंधनमंत्री चंद्रशेखर ने आपदा से बचाव के लिए लगे प्रदर्शनी में मात्र एक सौ रुपये में बाढ़ से बचाव के लिए बने यंत्रों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एेसे कम कीमत में तैयार होने वाली सामग्री का व्यापक स्तर प्रचार प्रसार किया जायेगा. समारोह को खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, आपदा प्रबंधन प्रधिकार के उपाध्यक्ष एके सिन्हा आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन विभाग के ओएसडी विपिन कुमार राय और संदीप कुमार ने किया.
भूकंप का सायरन बजा और कर्मचारी टेबुल के नीचे छुप गये
बिहार सरकार के मुख्यालय विकास भवन में भूकंप का सायरन बजते ही सभी कार्यालयों के कर्मचारी पहले झुके ओर टेबुल के नीचे जगह ली. मॉकड्रिल के लिए कर्मियो को मिले प्रशिक्षण के अनुसार कर्मचारी सिर को हाथ से बचाते हुए एक लाइन में सचिवालय परिसर में आये.
इसकी मॉनीटरिंग शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार से हो रही थी. सभी विभागों के कार्यालय में सीसीटीवी लगाये गये थे. सायरन बजने के बाद लोगों के टेबुल के नीचे छुपने, बाहर निकलने, अपने सिर को बचाने के लिए सिर पर हाथ रखने की गतिविधि को मॉनीटर किया गया. अधिकारी देख रहे थे कि कर्मचारी कैसे टेबुल के नीचे छुपगया. हर कर्मियों की गतिविधि पर मंत्रियों और अधिकारियों की पैनी नजर थी. इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग केमंत्री चंद्रशेखर, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, आपदाप्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, अमृत लाल मीणा, चैतन्य प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, पुलिस अधिकारी पी एन राय, अापदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदय कांत मिश्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement