35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस, मस्ती और हंगामे के बीच मना विंटर कार्निवाल

डांस, मस्ती और हंगामे के बीच मना विंटर कार्निवाललाइफ रिपोर्टर पटनाठंड भले ही अपने रंग में था, लेकिन झिलमिलाती रौशनी के बीच दमदार परफॉर्मेंस देख हर कोई इस मौसम में भी गरमाहट महसूस कर रहे थे. खाते-पीते, मस्ती-मजाक के बीच यहां कोई गप्पे मार रहा था. वही कई लोग स्टेज की ओर देख रहा था, […]

डांस, मस्ती और हंगामे के बीच मना विंटर कार्निवाललाइफ रिपोर्टर पटनाठंड भले ही अपने रंग में था, लेकिन झिलमिलाती रौशनी के बीच दमदार परफॉर्मेंस देख हर कोई इस मौसम में भी गरमाहट महसूस कर रहे थे. खाते-पीते, मस्ती-मजाक के बीच यहां कोई गप्पे मार रहा था. वही कई लोग स्टेज की ओर देख रहा था, जहां लोगों को डांस, गाना और रॉक बैंड जैसे कई तरह की परफॉर्मेंस देखने का मौका मिला. यह मस्ती भरा नजारा देखने को मिला लेडी स्टेफेंस हॉल में. यहां बुधवार को प्रभात खबर द्वारा विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने विंटर कार्निवाल का पूरा लुत्फ उठाया. यहां शाम जैसे-जैसे ढलते गयी. वैसे-वैसे लोगों की मस्ती भी बढ़ते गयी.उठाया लजीज व्यजंनों का लुत्फइस कार्निवाल में लोग एक तरफ कार्यकमों का लुत्फ उठा रहे थे. वही दूसरी ओर लजीज व्यंजन का भी पूरा लुत्फ उठाया. मौके पर शहर के कई रेस्तरां ने अपना स्टॉल लगाया था. यहां लोग जाड़े के मौसम में गरमा-गरम खाने का मजा ले रहे थे. इस दौरान कई लोगों ने फोटो सेशन भी कराया. इसके अलावा बोन फोयर भी हो रहा था. जहां कई लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती कर रहे थे. इस कार्यक्रम में शहर के कई लोगों ने बताया कि प्रभात खबर द्वारा यह कार्यक्रम सराहनीय है, जो लोगों को एक साथ मिलने और मस्ती करने का मौका दिया. बच्चों ने भी की मस्तीइस कार्यक्रम में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था किया गया था, जिसमें उन्हें मस्ती करने का पूरा मौका मिला. उन्हें खेलने-कुदने के लिए झूले लगाये गये. साथ में मिकी माउस ने भी बच्चों के साथ मस्ती की. इसके अलावा सांता क्लॉज भी बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था. ऐसे में उनकी खुशी बढ़ते गयी. इतना ही नहीं कार्यक्रम शुरू होने से पहले यहां बच्चों को मंच पर बुला कर उनके टैलेंट का भी प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें उन्होंने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, चार बज गये पार्टी अभी बाकी है… जैसे कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दे कर लोगों का दिल जीत लिया. यहां सभी बच्चों को प्राइज दे कर प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को कई धमाके दार गानों पर दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस मौके पर अमित सागर डांस एकेडमी, रॉक एन रॉल, साहिल डांस डिवाइन क्रिएटीव हेवेन, ब्लाइंड फोल्ड रॉक बैंड और विस्टा जैसे कई संस्थान के डांसर्स और सिंगर अपने टैलेंट के बल पर भरपूर तालियां बटोरी. ऐसे परफॉर्मेंस देखते हुए सभी लोग झूम रहे थे. वहीं कई लोग फोटो सेशन करने में देरी नहीं करते थे. .जमी डांस की महफिल इस कार्यक्रम में लोगों को कई धमाके दार गानों पर दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस मौके पर अमित सागर डांस एकेडमी, रॉक एन रॉल, साहिल डांस डिवाइन क्रिएटीव हेवेन और विस्टा जैसे कई संस्थान के डांसर्स और सिंगर अपने टैलेंट के बल पर भरपूर तालियां बटोरी. ऐसे परफॉर्मेंस देखते हुए सभी लोग झूम रहे थे. वहीं कई लोग फोटो सेशन करने में देरी नहीं करते थे. वही कार्यक्रम में हाउजी गेम भी बहुत खास रहा, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया. गेम खेलते हुए कई लोग काफी उत्साहित हो रहे थे. सभी को प्राइज जीतने की ललक थी. इनकी हुई प्रस्तुति अमित सागर डांस एकेडमी ने मुकाबला मुकाबला…., आज रात का मूड बना ले…अभी तो पार्टी शुरू हुई है. तू है बंधू सखा तूम्ही… जैसे कई गानों पर अपना परफॉर्मेंस दिखाया. रॉक एन रॉल- गणेश वंदना.., अंग्रेजी में सइयां बदले तेरे नाम का टैटू… और यशश्वी का सोलो परफॉर्मेंस हुआ.साहिल डांस में दुहाई है दुहाई…, प्रेम रतन धन पायो…, जैसे कई तरह के डांस हुए. वही राजेश प्रियम ने लायी वी ना गयी तनहाई भी ना गयी..और रवि ने जीना-जीना….गाने गा कर सभी का मन मोह लिया. विस्टा डांस एकेडमी से विकास ने रूप तेरा मस्ताना…प्यार तेरा दिवाना गाने पर अपना परफॉर्मेंस दिया, जिसे देख लोग काफी खुश हुए.हाउजी गेम के वीनर्सफर्स्ट प्राइज- प्रीति शर्मासेकेंड प्राइज- साहिल फर्स्ट लाइन में – बरखा झुनझुनवाला, हर्ष, रितिका लोगों से बातचीतयहां काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. प्रभात खबर इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है. हम लोग इसे जुड़े हैं. लोगों से काफी रिस्पांस मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान भी लोगों की इनक्वायरी आ रही है. हम लोग पिछले साल भी अपना स्टॉल लगाये थे.दीपक कुमार, वाइस प्रेसीडेंट सेल्स , आस्तिक ग्रुपहम लोग पहली बार यहां स्टॉल लगाये हैं. काफी अच्छा लग रहा है. लोगों की अच्छी रिस्पांस मिल रही है. साथ में मनोरंजन भी हो रहा है. प्रभात खबर का मैं नियमित पाठक हूं. इसलिए इसके सभी कार्यक्रमों मैं जरूर आता हूं. इस बार तो स्टॉल भी लगाया है.पुस्कर दयाल, आरडीएस बिरयानीहम लोग इस कार्यक्रम में पूरी टीम के साथ आये हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. ऐसे में हम लोगों को भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता है. साथ में कई नये लोगों से मिलने का मौका मिलता है. इसलिए मैं ऐसे कार्यक्रमों में जरूर आता हूं.अमित कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, इशानी ट्रेडिशन होम्स प्राइवेट लिमिटेडऐसे कार्यक्रम प्रोमोशन के लिए सही है. खास कर मिलने-जुलने का मौका मिलता है. हम लोग प्रभात खबर के कार्यक्रम में जरूर आते हैं. ऐसे विंटर कार्निवाल होते रहने चाहिए. क्योंकि कभी-कभी गेट-टुगेदर करने का मौका मिलता है. एस नदीम, रूकमनी फियेटबहुत अच्छा लगा रहा है. हम लोग फैमिली के साथ आये हैं. ऐसे में लोग मिलते हैं. कई तरह की बातें करते हैं. इसके अलावा एंज्वाय करने का मौका मिलता है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम होये, तो लोगों बच्चे काफी एंज्वाय करते हैं. विंटर कार्निवाल मनाना चाहिए.नीलेश रंजन, डायरेक्टर, मार्गदर्शनमैं प्रभात खबर के विंटर कार्निवाल में पहली बार आ रही हूं. पिछले बार मेरे फैमिली से कई लोग आये थे. सुना था पिछले बार बहुत अच्छा प्रोग्राम हुआ था. इसलिए इस बार मैं आयी हूं. मुझे आ कर बहुत अच्छा लग रहा है. खास कर बच्चों का प्रोग्राम सराहनीय है.उर्मिला गुप्ता, भिखना पहाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें