Advertisement
अब ऑनलाइन कराएं बुकिंग
पटना : गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग को लेकर अब प्रमंडल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अपने कार्यालय कक्ष में ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की नयी बुकिंग प्रणाली […]
पटना : गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग को लेकर अब प्रमंडल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अपने कार्यालय कक्ष में ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की नयी बुकिंग प्रणाली सहज, सरल, आम जनोपयोगी व पूरी तरह पारदर्शी होगी. इस अवसर पर गांधी मैदान के प्रभारी पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व पटना प्रमंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त ने कहा कि श्रीकृष्ण स्मारक हॉल तथा गांधी मैदान की बुकिंग की पहले की व्यवस्था जटिल थी. इसलिए नया सॉफ्टवेयर बना कर एक प्लेटफॉर्म तैयार कराया गया है. इस व्यवस्था के तहत आवेदक को पहली बार ऑनलाइन नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उनको लॉगिन आइडी तथा पासवर्ड दिया जायेगा, जिससे वे भविष्य में भी बुकिंग करा सकेंगे.
श्रीकृष्ण स्मारक हॉल या गांधी मैदान के किसी भी भाग की ऑनलाइन बुकिंग के लिए शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा. अब बुकिंग राशि के भुगतान के लिए बैंक ड्राफ्ट बनवाने की भी आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सीधे समिति के खाते में भुगतान किया जा सकेगा.
इसके लिए कई बैंकों को भी जोड़ा गया है. क्षेत्रफल व जगह के हिसाब से शुल्क अलग-अलग निर्धारित होंगे. इसके लिए वेबसाइट पर कैलकुलेटर की सुविधा भी दी गयी है. आवेदन करते समय आवेदक को पहली बार 500 रुपये नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराना होगा, जो वापस नहीं होगा.
आयुक्त ने कहा कि इस नयी ऑनलाइन व्यवस्था में अब किसी को भी बुकिंग कराने के लिए आयुक्त कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. वेबसाइट www.patnadivison.bih.nic.in पर जाकर इंटरनेट के माध्यम से मात्र एक क्लिक पर बुकिंग संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
तथा आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट पर ही जानकारी मिल जायेगी कि अमुक तिथि को कितने लोगों ने पहले से बुकिंग हेतु आवेदन किया हुआ है.
एनओसी मिलते ही दी जायेगी सूचना
बुकिंग के लिए आवेदन के तुरंत बाद ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन जिला नियंत्रण कक्ष तथा एसएसपी पटना को तुरंत भेज दिया जायेगा. अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही इसकी सूचना एसएमएस या इ-मेल के माध्यम से आवेदक को भेज दी जायेगी, ताकि वे आवश्यक भुगतान कर अपनी बुकिंग कंफर्म करा सकें.
पहले बुकिंग रद्द होने की स्थिति में शुल्क की जमा राशि लौटाने में अत्यधिक देर होती थी. इस नयी व्यवस्था के तहत दो कार्य दिवस के अंदर बुकिंग की राशि ऑनलाइन माध्यम से लौटा दी जायेगी.
गांधी मैदान
प्रकार दर (क्षेत्रफल के अनुसार) जमानत की राशि साफ-सफाई
व्यावसायिक एक रुपये प्रति वर्गफुट प्रतिदिन 25 हजार रुपये 25 पैसे प्रति वर्ग फुट एकमुश्त
गैर व्यावसायिक 4.40 रुपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह पंद्रह हजार रुपये मात्र 25 पैसे प्रति वर्ग फुट एकमुश्त
धार्मिक पूरे भाग : 25 हजार व आंशिक : 15 हजार 10 हजार रुपये 10 हजार रुपये
राजनैतिक पूरा : 40 हजार व आंशिक : 20 हजार प्रतिदिन 10 हजार रुपये 10 हजार रुपये एकमुश्त
एसके मेमोरियल
गैर सरकारी आयोजक
परिसर राशि जमानत
हॉल 87150 20000
परिसर 31125 7000
सभा कक्ष 12450 5000
सरकारी कार्यक्रमों के लिए
परिसर राशि जमानत
हॉल 56025 12000 रु
परिसर 12450 5000 रु
सभा कक्ष 9338 2000 रु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement