Advertisement
रूप नारायण ही डिप्टी मेयर
कुरसी पर रार : नगर आयुक्त को भेजे पत्र में नगर विकास विभाग ने माना पटना : नगर आवास विकास विभाग ने मंगलवार को माना कि डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता होंगे. इसको लेकर नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि, विभागीय पत्र निगम सचिवालय में शाम चार बजे पहुंचा. विभाग के उप […]
कुरसी पर रार : नगर आयुक्त को भेजे पत्र में नगर विकास विभाग ने माना
पटना : नगर आवास विकास विभाग ने मंगलवार को माना कि डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता होंगे. इसको लेकर नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया गया है. हालांकि, विभागीय पत्र निगम सचिवालय में शाम चार बजे पहुंचा.
विभाग के उप सचिव ने नगर आयुक्त काे भेजे पत्र में विधि विभाग का परामर्श भी भेजा है. हालांकि, विधि परामर्शी उज्ज्वल कुमार दूबे ने कहा कि नगर विकास विभाग ने डबल बेंच में रूपनारायण का प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है.
ज्ञात हो कि हाइकोर्ट की डबल बेंच के अंतरिम आदेश के बाद नगर निगम में डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर विवाद गहरा गया था. हाइकोर्ट की एकल खंडपीठ ने रूप नारायण मेहता को बने रहने का आदेश दिया था. लेकिन, इस फैसले के आलोक में विभाग ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की. वहीं, डबल बेंच के अंतरिम आदेश आने के बाद नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी दफ्तर पहुंच गयीं. इसी बीच 23 दिसंबर को स्थायी समिति की बैठक हुई, तो अमरावती देवी डिप्टी मेयर के रूप में उपस्थित हुईं.
पटना : निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से निर्धारित थी, लेकिन कार्यवाही एक बजे से शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अफजल इमाम ने कार्यवाही जैसे ही शुरू की, तो रूप नारायण मेहता ने डिप्टी मेयर को लेकर सवाल पूछा. कहा कि डिप्टी मेयर के रूप में उन्हें सुविधा प्राप्त है.
साथ ही डिप्टी मेयर के रूप में उन्हें निगम सचिवालय से पत्र जारी किया गया है. इसके बावजूद उपस्थिति पंजी पर मेरे नाम के आगे से उप महापौर क्यों हटाया गया है. रूप नारायण मेहता बोल ही रहे थे, तो अमरावती देवी भी खड़ी हो गयीं और कहा कि निगम सचिवालय से डिप्टी मेयर के रूप में उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया के तहत रूप नारायण मेहता को हटाया गया है.
पद पर वापसी विभागीय अधिसूचना के बाद ही होगी. एकल खंडपीठ के फैसला के बाद विभाग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसलिए, अमरावती देवी ही उप महापौर हैं. 15 जनवरी को डबल बैंच में सुनवाई होगी, तब तक इंतजार करें. इसके बाद रूप नारायण मेहता व विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर निकल गये. हालांकि, बैठक की कार्यवाही चलती रही.
उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़
निगम सचिवालय ने बैठक को लेकर उपस्थिति पंजी का रजिस्टर बनाया है. बैठक को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षदों के नाम थे. जहां उपस्थित पार्षदों को हस्ताक्षर करना था. लेकिन, उपस्थिति पंजी पर डिप्टी मेयर के रूप में अमरावती देवी और रूप नारायण मेहता दोनों ने हस्ताक्षर किये. वहीं, निगम सचिवालय द्वारा दर्ज नाम में छेड़छाड़ की गयी थी. इस संबंध में नगर सचिव मुमुक्षु कुमार चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त डिप्टी मेयर के रूप में रूप नारायण मेहता को मान रहे हैं, इसलिए उन्हीं का नाम दर्ज किया गया था.
किसने क्या कहा
मेयर का कहना है कि डिप्टी मेयर अमरावती देवी हैं. हम उनके खिलाफ अवमाननावाद केस दायर करेंगे.
रूप नारायण मेहता, डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर कोई मुद्दा नहीं है. डिप्टी मेयर का मामला हाइकोर्ट की डबल बेंच में चल रहा है.
अफजल इमाम, मेयर, पटना नगर निगम
निगम सचिवालय से बैठक को लेकर जो पत्र मुझे मिला है, वह डिप्टी मेयर के रूप में मुझे प्राप्त हुआ है.
अमरावती देवी, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement