Advertisement
पिकनिक मनाने नहीं जा पायेंगे दियारे की रेत पर
पटना सिटी : अगर आप गंगा की दियारे में बालू की रेत पर पिकनिक मनाने के लिए सोच रहे हैं, तो इस बार आप ऐसा नहीं कर पायेंगे, प्रशासन ने एक जनवरी को गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगायी है. एसडीओ योगेंद्र सिंह व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि […]
पटना सिटी : अगर आप गंगा की दियारे में बालू की रेत पर पिकनिक मनाने के लिए सोच रहे हैं, तो इस बार आप ऐसा नहीं कर पायेंगे, प्रशासन ने एक जनवरी को गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगायी है. एसडीओ योगेंद्र सिंह व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि दुर्घटना की आशंका को देखते हुए यह रोक जिलाधिकारी के निर्देश पर लगायी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी को सुबह छह बजे से संध्या सात बजे तक गंगा नदी में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
इतना ही नहीं, नाव परिचालन पर रोक काे प्रभावी बनाने के लिए गंगा नदी में गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत गांधी घाट से महात्मा गांधी सेतु व महात्मा गांधी सेतु से भद्र घाट के बीच में गंगा नदी में गश्ती की व्यवस्था की गयी है.
महात्मा गांधी सेतु से भद्र घाट के बीच कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी शस्त्र बल के साथ गश्ती करेंगे. इतना ही नहीं एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम भी मौजूद रहेगी. पार्क में भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.
तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
पटना : नववर्ष पर राजधानी में जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, जंकशन, हनुमान मंदिर जैसे अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement