Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को फुलवारीशरीफ में बारह घंटे के दौरान दो अलग- अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. मृतकों में एक पेपर हॉकर मनोज कुमार वर्मा(40 वर्ष ), तो दूसरा सिपाही पुत्र सागर (23 वर्ष ) शामिल हैं . पहली घटना में खगौल के […]
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को फुलवारीशरीफ में बारह घंटे के दौरान दो अलग- अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. मृतकों में एक पेपर हॉकर मनोज कुमार वर्मा(40 वर्ष ), तो दूसरा सिपाही पुत्र सागर (23 वर्ष ) शामिल हैं .
पहली घटना में खगौल के नंदू टोला निवासी पेपर हॉकर मनोज कुमार वर्मा को ट्रक ने उस वक्त रौंद डाला जब वह अहले सुबह अखबार बांटने घर से निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेपर हॉकर खगौल लख से फुलवारीशरीफ की ओर साइकिल से जा रहा था. तभी फुलवारीशरीफ से खगौल की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी पेपर हॉकर के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक मनोज वर्मा खगौल के जगत नारायण लाल कॉलेज रोड स्थित नंदू टोला निवासी रवींद्र साव का पुत्र था. दूसरी घटना शाम में करीब साढ़े चार बजे के करीब महावीर कैंसर संस्थान के समीप हुई. इसमें सिपाही का पुत्र सागर कुमार ने तेज रफ्तार बाइक को लहरिया कट के चक्कर में बिजली के पोल में ठोक दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसके साथ बैठा दोस्त दानिश गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सागर की मौत की खबर बेऊर स्थित उसके घर में मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. थानेदार अकिल अहमद ने बताया की सीआइडी में तैनात बेऊर निवासी मीणा देवी का पुत्र सागर अपने दोस्त दानिश के साथ बाइक से जा रहा था. इस दौरान लहरिया कट के चक्कर में बिजली के पोल से टकरा गया.
फुलवारीशरीफ में करेंट से मजदूर झुलसा
फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर में मकान निर्माण के दौरान मजदूर करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. चिंताजनक हालत में उसे पीएमसीएच ले जाया गया. घटना जगनपुरा के पताली मार्केट के पास घटी.
सूचना मिलते ही मौके पर रामकृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार मजदूर आलोक कुमार जगनपुरा में बिहारी साव के मकान निर्माण में लगा था. इस दौरान एक बांस ऊपर से करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करेंट लगने से मजदूर छटपटाने लगा. रामकृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार ने बताया की मजदूर को इलाज के साथ ही नियमानुसार मिलनेवाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement