35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के 36 जिला और छह महानगरों में अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

राजद के 36 जिला और छह महानगरों में अध्यक्ष का चुनाव संपन्नबेगूसराय, भोजपुर और भागलपुर महानगर में चुनाव 17 जनवरी के बादसंवाददाता, पटनाराजद के संगठनात्मक चुनाव के तीसरे दौर में राज्य के 36 जिलों और छह महानगरों में अध्यक्ष के पद का चुनाव संपन्न करा लिया गया है. बेगूसराय, भोजपुर और भागलपुर महानगर में तकनीकी […]

राजद के 36 जिला और छह महानगरों में अध्यक्ष का चुनाव संपन्नबेगूसराय, भोजपुर और भागलपुर महानगर में चुनाव 17 जनवरी के बादसंवाददाता, पटनाराजद के संगठनात्मक चुनाव के तीसरे दौर में राज्य के 36 जिलों और छह महानगरों में अध्यक्ष के पद का चुनाव संपन्न करा लिया गया है. बेगूसराय, भोजपुर और भागलपुर महानगर में तकनीकी कारणों से चुनाव नहीं कराया जा सका है. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के 17 जनवरी के चुनाव के बाद कराया जायेगा. यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा तनवीर हसन और मुंद्रिका सिंह यादव ने दी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय, भोजपुर और भागलपुर महागनर के सभी इकाइयों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. राजद नेताओं ने बताया कि बुधवार को राज्य परिषद के सदस्यों की सूची के तदर्थ प्रकाशन के साथ ही प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव की अगली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 31 दिसंबर को राज्य परिषद के सदस्यता संबंधी आपत्ति ली जायेगी. 31 को ही आपत्तियों का निराकरण कर राज्य परिषद के सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. एक जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किया जायेगा. एक जनवरी को ही नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के नामों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. दो जनवरी को राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. आठ जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन किया जायेगा. नौ जनवरी को प्रत्याशियों के नाम प्रकाशित किये जायेंगे. 17 जनवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जायेगा. सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि देश के 21 प्रदेशों में राजद का संगठनात्मक चुनाव हो रहा है. 21 राज्यों कुल 314 जिलों में आज जिलाध्यक्षों एवं राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव संपन्न हो गया. दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के बाद तीन जनवरी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का सभी राज्य कार्यालयों, केंद्रीय कार्यालय दिल्ली और केंद्रीय कैंप कार्यालय पटना में प्रकाशन कर दिया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सतीश गुप्ता और मदन शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें