क्लास रुम में दोस्त ने ही बैग से चुराया था मोबाइल, छह गिरफ्तार- शिवम कान्वेंट के नौंवीं के छात्र के बैग से चोरी हाे गया था करीब 10 हजार रुपये का मोबाइल – ढ़ाई महीने बाद पुलिस ने किया बरामद, जक्कनपुर की एक महिला काे बेचा गया था मोबाइलसंवाददाता, पटना शिवम कान्वेंट स्कूल में नौवीं के छात्र के बैग से चोरी हुआ मोबाइल फोन ढ़ाई महीने बाद बरामद हो गया है. पुलिस ने गहन छानबीन के बाद जक्कनपुर की एक महिला के पास से मोबाइल बरामद किया है. महिला को मोबाइल फोन 2200 रुपये में बेचा गया था. उसकी निशानदेही पुलिस असली चोर तक पहुंची और घटना में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि मोबाइल चुराने वाले कोई अौर नहीं बल्कि उसके क्लास के ही दोस्त थे. दरअसल कंकड़बाग का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र शिवम कान्वेंट में पढ़ता है. उसने इंटेक्स कंपनी का करीब 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा था. करीब ढ़ाई माह पहले वह मोबाइल लेकर स्कूल गया था. इस दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया. उसे पता नहीं चला कि मोबाइल कैसे चोरी हुआ. इसके बाद वह रोता हुआ घर पहुंचा. घरवालों ने उसे फटकार लगायी और फिर कंकड़बाग थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया. तब से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इस दौरान तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि चोरी हुआ मोबाइल जक्कनपुर में इस्तेमाल हो रहा है. काफी खोजबीन के बाद पुलिस उस महिला के पास पहुंची. इस दौरान उसके पास से वही मोबाइल फोन बरामद हुआ. महिला ने बताया कि उसे कुछ लड़काें ने अपना माेबाइल बता कर 2200 रुपये में बेचा था. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राहुल, दीपू आनंद समेत छह लड़कों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि राहुल नाम का लड़का भी उसी स्कूल में पढ़ता है. उसने ही छात्र के बैग से मोबाइल फोन निकाल लिया था. इसके साथ अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल को महिला के हाथों बेच दिया था. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
BREAKING NEWS
क्लास रुम में दोस्त ने ही बैग से चुराया था मोबाइल, छह गिरफ्तार
क्लास रुम में दोस्त ने ही बैग से चुराया था मोबाइल, छह गिरफ्तार- शिवम कान्वेंट के नौंवीं के छात्र के बैग से चोरी हाे गया था करीब 10 हजार रुपये का मोबाइल – ढ़ाई महीने बाद पुलिस ने किया बरामद, जक्कनपुर की एक महिला काे बेचा गया था मोबाइलसंवाददाता, पटना शिवम कान्वेंट स्कूल में नौवीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement