सं : बगैर पढ़े ही परीक्षा देंगे कॉमर्स के छात्र संवाददाता, पटनाबोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं, दूसरी ओर आज भी कॉमर्स संकाय के बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका है. यह हाल है राजधानी के स्कूलों का है. जहां, कॉमर्स संकाय के शिक्षक नहीं होने के कारण बिना पढ़े ही अब बच्चे परीक्षा देंगे. ऐसे में छात्र-छात्राओं की परेशानी अभी से सेंटअप परीक्षा को लेकर बढ़ गयी है. वे स्कूलों में अभी से प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं. ताकि परीक्षा की तैयारी कर सकें.टॉप टेन स्कूलों में भी नहीं है शिक्षक : राजधानी के चर्चित प्लस-टू स्कूल जहां कॉमर्स संकाय की पढ़ाई होती है. उनमें पटना कॉलेजियेट, बीएन कॉलेजियेट, शहीद राजेंद्र प्रसाद व शास्त्रीनगर कन्या उच्च विद्यालय है. लेकिन, इन विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी होने से छात्रों को पूरे वर्ष बिना पढ़ाई किये ही परीक्षा देनी पड़ेगी. बीएन कॉलेजियेट स्कूल की प्राचार्या गायत्री सिंह ने बताया कि हमारे यहां तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. लेकिन, शिक्षकों की कमी के कारण कॉमर्स संकाय में नामांकन नहीं ले पाते हैं. एक-दो छात्र ही बड़ी मुश्किल से नामांकन करवा पाते है. प्लस-टू में कुल 21 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. इनमें वर्तमान में मात्र 6 शिक्षक हैं. इन्हीं से आर्ट्स, सायंस व कॉमर्स की पढ़ाई होती है. कॉमर्स के एक भी शिक्षक नहीं है. अर्थशास्त्र के शिक्षक के सहारे की कॉमर्स की कक्षाएं ली जाती है. एक-दो शिक्षक क्लास वाइज बाहर से बुलाये जाते हैं.शिक्षकों की संख्या स्कूल के नाम स्वीकृत पद कला व सायंस कॉमर्स शिक्षकबीएन कॉलेजियेट 21 6 01 शहीद राजेंद्र प्रसाद 16 11 एक भी नहीं पटना कॉलेजियेट 31 12 ,, शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल 32 20 ,, कोटकॉमर्स संकाय में शिक्षक नहीं होने से पूरे वर्ष बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. नामांकन लेने के बाद अर्थशास्त्र के शिक्षक के सहारे जैसे-तैसे पढ़ाई चल रही है. कहीं-कहीं तो बच्चों को स्कूल आने के बाद पूरे दिन बिना पढ़े ही जाना पढ़ता है.शैलेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ\\\\B
सं : बगैर पढ़े ही परीक्षा देंगे कॉमर्स के छात्र
सं : बगैर पढ़े ही परीक्षा देंगे कॉमर्स के छात्र संवाददाता, पटनाबोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं, दूसरी ओर आज भी कॉमर्स संकाय के बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका है. यह हाल है राजधानी के स्कूलों का है. जहां, कॉमर्स संकाय के शिक्षक नहीं होने के कारण बिना पढ़े ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement