Advertisement
धान खरीद की कोई समस्या नहीं : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि धान के खरीद के मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है, जबकि बिहार में धान खरीद को लेकर किसानों को कोई परेशानी नहीं है. एक कहावत है कि जिसके पास काम नहीं होता है वह इस कोठी का चावल […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि धान के खरीद के मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है, जबकि बिहार में धान खरीद को लेकर किसानों को कोई परेशानी नहीं है.
एक कहावत है कि जिसके पास काम नहीं होता है वह इस कोठी का चावल उस कोठी में करता है. भाजपा की हालत भी कुछ इसी
तरह की है. भाजपा ये बताए कि बिहार में कितने किसानों ने उनसे ये शिकायत की है कि उनके धान को नहीं खरीदा जा रहा है.
भाजपा मनगढंत मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम कर रही है और बेकार का धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीद के पहले दिन से अत्याधिक नमी युक्त धान आने लगी थी.
हार्वेस्टर से कटी फसल लेकर किसान सीधे खरीद केंद्र पहुंच रहे थे, जहां आर्द्रता मापने के यंत्र से धान में नमी की मात्रा मापी जाती है. 17 प्रतिशत से अधिक नमी पाये जाने पर धान का तौल नहीं किया जा रहा था. इसमें थोड़ी देरी हो रही तो क्या इसमें सरकार दोषी है. बिहार सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए धान खरीद की अधिसूचना जारी कर दी है कि इस बार 31 मार्च 2016 तक 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है.
इस साल किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गयी है. इस साल 1410 से 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की खरीद की जा रही है. एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान की खरीद होगी. संजय सिंह ने भाजपा से पूछा है कि सरकार यदि नियम से काम कर रही है तो इसमें गलती किसकी है? सरकार की नीयत बिलकुल साफ है और साफ नीयत से काम किया जा रहा है. रही बात बोनस की तो जरुरत पड़ने पर इसे भी लागू किया जायेगा, लेकिन अभी इसकी जरुरत नही पड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement