Advertisement
ईंट-पत्थर से कुचल युवक की हत्या
बेखौफ अपराधी. जड़ी-कढ़ाई का काम करता था युवक, रविवार की शाम निकला था घर से पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हत्या कर फेंके गये एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां बनवारी टोला मुहल्ले में रहनेवाले मो जहागीर […]
बेखौफ अपराधी. जड़ी-कढ़ाई का काम करता था युवक, रविवार की शाम निकला था घर से
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हत्या कर फेंके गये एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां बनवारी टोला मुहल्ले में रहनेवाले मो जहागीर के 26 वर्षीय पुत्र मो कमर आलम के रूप में हुई है. कमर आलम जड़ी-कढ़ाई का काम करता था. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है.
थानाध्यक्ष के अनुसार मृत युवक अापराधिक चरित्र का है. आर्म्स एक्ट व लूट कांड में वह जेल जा चुका है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है..
मृतक की मां रूखसाना ने बताया कि रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे मोबाइल पर लगातार दो फोन आने के बाद कमर यह कहते हुए निकला कि थोड़ी देर में आता हूं. इसके बाद वह रातभर नहीं आया. हालांकि आसपास में परिजनों के साथ खोजबीन की गयी. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. सुबह में सूचना मिली कि मंगल तालाब के समीप में एक युवक का शव पड़ा है. आकर देखा, तो मो कमर का शव था.
कुचलने से विकृत हो गया चेहरा
सुबह में सैर के लिए आनेवाले राहगीरों ने चौक थाना पुलिस को यह सूचना दी कि मंगल तालाब उर्दू मैदान के समीप एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पाकर तुरंत ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार युवक ब्लू रंग का जिंस पैंट व स्वेटर पहने हुए था. उधर घटना की सूचना पाकर परिवारवाले भी आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये थे. इससे मृत युवक की पहचान होने में प्रॉब्लम हुई.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर बदमाशों ने हत्या की, फिर पहचान छिपाने के लिए ईंट-पत्थर से कुचल उसका चेहरा विकृत कर दिया है. पुलिस ने मां ने बताया कि मो कमर जढ़ी-कढ़ाई का काम करता है, उसके पांच बेटे व एक बेटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement