28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में नौ लाख 77 हजार का जुर्माना

मोकामा : विद्युत कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश के आदेश पर मोकामा के कई इलाकों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गयी. 12 लोगों के खिलाफ कुल नौ लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. सोमवार को चलाये गये अभियान में मोलदियार टोला के गोपाल कुमार और छोटन सिंह पर 85 हजार पांच सौ […]

मोकामा : विद्युत कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश के आदेश पर मोकामा के कई इलाकों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गयी. 12 लोगों के खिलाफ कुल नौ लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना किया गया.
सोमवार को चलाये गये अभियान में मोलदियार टोला के गोपाल कुमार और छोटन सिंह पर 85 हजार पांच सौ 66 रुपये जुर्माना किया गया. गौशाला रोड में मंटू अग्रवाल, संजय कुमार, बब्लू कुमार और राजेश कुमार सभी को 85 हजार पांच सौ 66 रुपये का जुर्माना किया गया. स्टेशन रोड में जितेंद्र कुमार पर 40 हजार पांच 60 रुपये, सुनील कुमार पर 85 हजार पांच सौ 66 रुपये जुर्माना किया गया. मेन रोड पर राज टेंट हाउस और संतोश कुमार पर 85 हजार पांच सौ 66 रुपये का जुर्माना किया गया.
मोलदियार टोला के गणेश सिंह पर एक लाख 25 हजार नौ सौ 57 रुपये का जुर्माना किया गया. गौशाला रोड के भांकर प्रसाद पर 40 हजार पांच सौ 60 रुपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें