21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगतों के सहयोग से तय होगा कार्यक्रम

349वें गुरुपर्व में जुटेंगे कमेटी के पदधारक और सदस्य , देश भ्रमण पर निकलेगा नगर कीर्तन पटना सिटी : सिखों के दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व की रूपरेखा का कार्यक्रम 349वें गुरुपर्व में तय होगा. प्रबंधक कमेटी […]

349वें गुरुपर्व में जुटेंगे कमेटी के पदधारक और सदस्य , देश भ्रमण पर निकलेगा नगर कीर्तन
पटना सिटी : सिखों के दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें शताब्दी गुरुपर्व की रूपरेखा का कार्यक्रम 349वें गुरुपर्व में तय होगा.
प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मानें, तो श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 349वां प्रकाशोत्सव पर्व 16 जनवरी, 2016 को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. उसी समय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों के बीच बैठक कर शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन की रूपरेखा तय की जायेगी. इसमें संतों व संगतों का भी सहयोग लिया जायेगा.
हालांकि शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन व प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंच प्यारे के नेतृत्व में देश भ्रमण पर निकलनेवाली नगर कीर्तन में दशमेश पिता के शस्त्र व महाराज से जुड़े वस्तुओं को रखा जायेगा. संभवत यह यात्रा सितंबर, 2016 को आरंभ हो सकती है. जो देश भर का भ्रमण कर 2017 के गुरुपर्व के समय वापस लौटेगी. सड़क मार्ग से निकले नगर कीर्तन देश के जिस राज्य में जायेगी, उसी राज्य की भाषा में गुरु महाराज के जीवन दर्शन को प्रसारित किया जायेगा.
धरोहर से छेड़छाड़ का विरोध :
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर चिमनी घाट में बने गंगा द्वार मेहराप पर स्थित कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास व नया स्वरूप देने के लिए मेहराप तोड़ने का कार्य आरंभ किया गया है. जिसका पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने विरोध किया है.
उन्होंने जारी बयान में कहा है कि पुरातत्व स्वरूप वाले पटना सिटी में कला व संस्कृति के धरोहर को बगैर नुकसान पहुंचाये, विकास कार्य कराया जाये, ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा और कोर्ट का शरण लिया जायेगा.
इस बीच शताब्दी गुरुर्पव की तैयारी विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को आठ घंटे तक बिजली बंद कर कराया गया. सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक झाउगंज व मारूफगंज फीडर को बंद रख गुरुद्वारा से लेकर चमडोरिया के बीच में एलटी केबल लगाने व चमडोरिया में लगे आरएमयू को चार्ज करने का कार्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें