फेसबुक फ्री बेसिक्स की ऑडिट के लिए तैयार ट्विटर, गूगल का विकल्प भी खुला नयी दिल्ली. फेसबुक ने कंपनी की विवादास्पद फ्री बेसिक्स इंटरनेट सेवा का सोमवार को एक बार फिर बचाव करते हुए कहा कि वह इसकी प्रक्रिया की किसी भी तीसरे पक्ष की एजेंसी मसलन आइएएमएआइ या नास्कॉम से जांच कराने को तैयार हैं. फेसबुक के इंटरनेट.ओआरजी के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने कहा, ‘‘हम किस एप्स को स्वीकार करें और न करें और क्यों, इसके लिए हम तीसरी पार्टी से आडिट के लिए तैयार हैं. हमने इसके लिए आइएएमएआइ और नास्कॉम का प्रस्ताव किया है. हम कहना चाहते हैं कि हमने कभी भी ऐसी एप से इनकार नहीं किया है जो दिशानिर्देशों के अनुकूल है. हमने इस पर आपरेटरों से भी बात की है कि हम उनके कहने पर एप्स खारिज नहीं करेंगे. वह रेडिट पोर्टल पर जवाब दे रहे थे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के डाटा पहुंच के विभिन्नीकृत मूल्य को लेकर जारी परिपत्र पर टिप्पणी देने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने अपने विवादास्पद इंटरनेट प्लेटफार्म को भारत में बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. फेसबुक की प्रस्तावित फ्री बेसिक्स योजना में उपयोक्ता शिक्षा, हेल्थकेयर व रोजगार जैसी सेवाएं अपने मोबाइल फोन पर उस एप के जरिए नि:शुल्क :बिना हासिल कर सकते हैं जोकि इस प्लेटफार्म के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. यानी फ्री बेसिक्स में उपभोक्ता कुछ वेबसाइटें नि:शुल्क खोल सकते हैं लेकिन इसके साथ ही यह पहल यूट्यूब, गूगल या ट्वीटर आदि बाकी वेबसाइटों की अनुमति नहीं देती. आलोचकों ने कंपनी की इस पहल को नेट निरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन बताया है. डेनियल्स ने कहा कि फ्री बेसिक्स उन दूरसंचार आपरेटरों के प्लेटफार्म पर पेश नहीं की जायेगी जहां किसी एप्लिकेशन को खारिज करना उनकी भागीदारी की शर्त होगा. उन्होंने कहा कि हम अपने प्लेटफार्म पर ट्वीटर, गूगल प्लस आदि भी देने को तैयार हैं जिनकी लोग मांग करेंगे.
BREAKING NEWS
फेसबुक फ्री बेसक्सि की ऑडिट के लिए तैयार
फेसबुक फ्री बेसिक्स की ऑडिट के लिए तैयार ट्विटर, गूगल का विकल्प भी खुला नयी दिल्ली. फेसबुक ने कंपनी की विवादास्पद फ्री बेसिक्स इंटरनेट सेवा का सोमवार को एक बार फिर बचाव करते हुए कहा कि वह इसकी प्रक्रिया की किसी भी तीसरे पक्ष की एजेंसी मसलन आइएएमएआइ या नास्कॉम से जांच कराने को तैयार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement