17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली के बनेगा पुलिस नियुक्त कमिशन

बहाली के बनेगा पुलिस नियुक्त कमिशन- सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महकमे को इससे संबंधित प्रस्ताव लाने को कहा- महिला पुलिसकर्मियों के लिए सभी थाने में बनेगा शौचालय और अलग बैरक संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों की बहाली के लिए एक अलग ‘पुलिस नियुक्ति कमिशन’ बनाने का प्रस्ताव गृह […]

बहाली के बनेगा पुलिस नियुक्त कमिशन- सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महकमे को इससे संबंधित प्रस्ताव लाने को कहा- महिला पुलिसकर्मियों के लिए सभी थाने में बनेगा शौचालय और अलग बैरक संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों की बहाली के लिए एक अलग ‘पुलिस नियुक्ति कमिशन’ बनाने का प्रस्ताव गृह विभाग ने पेश किया. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में नियुक्तित की प्रक्रिया में तेजी लायें और विभिन्न रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से जल्द नियुक्ति की जाये. इसके साथ ही सीएम ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये, ताकि आश्रितों को जल्द लाभ मिले. सीएम ने राज्य में महिला पुलिस कर्मियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने पर खासतौर से जोर देने की बात कही. इसके लिए सभी थानों में महिला कर्मियों के लिए शौचालय का निर्माण करायें. शौचालय निर्माण कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की जाये, ताकि इनका निर्माण जल्द से जल्द हो सके. उन्होंने सभी थानों में महिलाओं के रहने और अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अलग बैरक का निर्माण कराने को कहा. ये खास बैरक सिर्फ महिलाओं के लिए होगा, जिसमें तमाम मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेंगी. सिपाही से इंस्पेक्टर तक के 16, 530 पद खाली राज्य में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के 16 हजार 530 पद खाली पड़े हुए हैं. इन्हें जल्द भरने की कवायद करना बेहद जरूरी है. इन पदों के खाली रहने की वजह से राज्य में ‘बेटर पुलिसिंग’ की बात पूरी तरह से साबित नहीं हो पा रही है. इसमें विभिन्न स्तर पर हजारों स्वीकृत पद ऐसे हैं, जो लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं. इस कारण पुलिस और पब्लिक का राष्ट्रीय औसत प्रति एक लाख की आबादी पर 138 है, जबिक बिहार में यह औसत महज 74 है. इसे 125 करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए इन पदों को भरने की जरूरत है.इनके इतने पद खालीइंस्पेक्टर- 114एसआइ- 3,965एएसआइ- 3,469हवालदार- 4,277सिपाही- 3,093जेल के अंदर सख्त करें मॉनीटरिंगसीएम ने कहा कि जेल के आंतरिक मॉनीटरिंग सिस्टम को अधिक कारगर बनाने की जरूरत है. इसके लिए तकनीकी साधनों का प्रयोग बड़े स्तर पर करने का निर्देश सीएम ने दिया है. जेल के अंदर आने-जाने वाले व्यक्तियों और उनके साथ जाने वाले सामानों पर खासतौर से कड़ी निगरानी रखी जाये. उन्होंने अग्निशमन की समीक्षा करते हुए कहा कि छोटे और संकीर्ण जगहों पर भी अग्निशमन का काम सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए मोटरसाइकिल मिस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें