पुरस्कृत हुए कलाकार व पत्रकारबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में 31वां बिहार कलाश्री व बिहार पत्रकारश्री अवार्ड दिया गयापटनाबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में रविवार को बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा 31वां ‘बिहार कलाश्री व पत्रकारश्री’ अवार्ड दिया गया. बिहार कलाश्री अवार्ड सुरभि, मांती दास, किरण, सतीश कुमार उपाध्याय, सौरभ, उदय व ऋषि कुमार को प्रदान किया गया. बिहार पत्रकारश्री अवार्ड कृष्णकांत ओझा, मो मुश्ताक आजाद एवं गौतम कुमार गोंड को दिया गया. नेहाल कुमार सिंह व मोइन गिरीडिक्वी को बिहार रत्नश्री से विभूषित किया गया. इस मौके पर बच्चों को विशेष कला पुरस्कार से नवाजा गया. इस पुरस्कार को पानेवालों में चंदन, सुर्यांशू सिंह, यशस्वी, सुषमा शामिल हैं. सभी को निबंधन, मद्य व निषेद्य मंत्री मो अब्दुल जलील मस्तान ने सम्मानित किया. अतिथियों ने स्व यमुना चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, बिहार नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, सुधा सिंह राठौर, डॉ अनिल सुलभ, कृष्ण रंजन सिंह, श्रीकांत सत्यार्थी, जेपी मिश्रा, पंडित शिवदत्त मिश्र, रंजन सुरिदेव ने स्व चौधरी के बारे में अपने विचार रखे. मौके पर अनेक लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पुरस्कृत हुए कलाकार व पत्रकार
पुरस्कृत हुए कलाकार व पत्रकारबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में 31वां बिहार कलाश्री व बिहार पत्रकारश्री अवार्ड दिया गयापटनाबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में रविवार को बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा 31वां ‘बिहार कलाश्री व पत्रकारश्री’ अवार्ड दिया गया. बिहार कलाश्री अवार्ड सुरभि, मांती दास, किरण, सतीश कुमार उपाध्याय, सौरभ, उदय व ऋषि कुमार को प्रदान किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement