काउंटर पर भिड़े बुकिंग क्लर्क, थाना पहुंचा मामलाफोटो जेपी देंगे – एक क्लर्क पहुंचा अस्पताल, तो दूसरा फरार- सुपर फास्ट के नाम पर अधिक शुल्क वसूलने का आरोपसंवाददाता, पटनारविवार की सुबह पटना जंकशन के करबगहिया छोर स्थित सामान्य टिकट काउंटर पर दो बुकिंग क्लर्क आपस में ही उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. करीब 20 मिनट तक दोनों के बीच जबरदस्त हंगामा चला. इसके चलते काउंटर पर टिकट काटने का काम भी आधे घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक सामान्य टिकट काउंटर संख्या 21 पर बुकिंग क्लर्क अमित कुमार और 26 नंबर काउंटर पर विकास कुमार सिन्हा की ड्यूटी लगी थी. जीआरपी में दिये गये बयान में अमित कुमार ने बताया कि विकास सुपर फास्ट के नाम पर यात्रियों से अधिक रुपये वसूल कर रहा था. फिर वह एक दलाल से मिल कर मेरे काउंटर पर लगी लाइन के सभी यात्रियों को अपनी लाइन में बुला कर टिकट देने के लिए बाध्य करने लगा. इस पर उसने जब इसका विरोध किया, तो विकास ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान दोनों ओर से मारपीट होने लगी. घटना में अमित कुमार को अधिक चोट लगने की वजह से उसे रेलवे सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं विकास सिन्हा का कहना है कि अमित की लाइन में अधिक पैसेंजर खड़े थे, जबकि उसका प्रिंटर भी सही से नहीं चल रहा था, उसका बोझ कम करने के लिए मैंने पैसेंजर को अपनी लाइन में लाने के लिए कहा.एफआइआर दर्ज, होगी गिरफ्तारी मारपीट की घटना के बाद अमित कुमार ने विकास सिन्हा के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. जीआरपी ने विकास के खिलाफ एफआरआइ दर्ज कर ली है. अगर वह समय से जीआरपी थाने नहीं आयेगा तो उसके खिलाफ जीआरपी एक्शन लेगी. उसकी गिरफ्तारी होगी. – प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी पटना जंकशन\\\\B
BREAKING NEWS
काउंटर पर भिड़े बुकिंग क्लर्क, थाना पहुंचा मामला
काउंटर पर भिड़े बुकिंग क्लर्क, थाना पहुंचा मामलाफोटो जेपी देंगे – एक क्लर्क पहुंचा अस्पताल, तो दूसरा फरार- सुपर फास्ट के नाम पर अधिक शुल्क वसूलने का आरोपसंवाददाता, पटनारविवार की सुबह पटना जंकशन के करबगहिया छोर स्थित सामान्य टिकट काउंटर पर दो बुकिंग क्लर्क आपस में ही उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement