27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर की शाम शहर में होगा धमाल

31 दिसंबर की शाम शहर में होगा धमालशहर के विभिन्न होटलों में कई प्रोग्राम आयोजित होंगेकई सेलिब्रिटीज भी कर रहे शिरकतलाइफ रिपोर्टर पटनान्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए शहर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. लोग इस दिन को खास बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. कई लोगों ने शहर से बाहर जाने […]

31 दिसंबर की शाम शहर में होगा धमालशहर के विभिन्न होटलों में कई प्रोग्राम आयोजित होंगेकई सेलिब्रिटीज भी कर रहे शिरकतलाइफ रिपोर्टर पटनान्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए शहर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. लोग इस दिन को खास बनाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. कई लोगों ने शहर से बाहर जाने की प्लानिंग की है, तो कई लोग अपने ही शहर में खूब मस्ती करना चाहते हैं. सेलिब्रेशन को दोगुना करने के लिए शहर के कई होटलों में भी जम कर तैयारी हो रही है. इस अवसर पर कई होटलों ने प्रोग्राम का आयोजन किया है, जहां लोग भरपूर मस्ती कर सकें. इतना ही नहीं, इस बार भी कई होटलों में सेलिब्रिटीज आने वाले हैं, जो 31 दिसंबर की शाम शहर में धमाल मचाने वाले हैं. कहीं डांस, तो कहीं गाने की महफिल सजने वाली है. इसके लिए होटल के कर्मचारी व अधिकारी पूरे जोश-खरोश से तैयारी में जुटे हैं. वे अपने होटल को खास तरीके से सजाने व लोगों के लिए एंट्री पास बनाने में बीजी हैं. सभी होटलों में अलग-अलग चार्जन्यू इयर की पार्टी का इतना क्रेज हो गया है कि लोग इसके लिए काफी पैसे खर्च करते हैं और बड़े-बड़े होटलों में भी न्यू इयर पार्टी सेलिब्रेट करने में कोई कंजूसी नहीं करना चाहते हैं. शहर के कई होटलों में एंट्री पास महंगा है. फिर भी बुकिंग जोरों पर है. सभी बड़े और नामी होटलों में सेलिब्रिटी के प्रोग्राम से लेकर खाने-पीने के लिए स्पेशल डिशेज तक का इंतजाम किया जा रहा है. होटल मौर्य, कौटिल्य विहार, होटल पनाश, क्लार्क इन जैसे कई होटलों में प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराया जा रहा है. सभी होटलों में अलग-अलग चार्ज लिया जा रहा है. लोग अपने बजट और पसंद के अनुसार पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं. वहीं कई होटल ऐसे हैं, जहां कई क्लबों के मेंबर्स प्राइवेट पार्टी आयोजित कर रहे हैं. सेलिब्रिटी के संग होगी मस्तीहोटल कौटिल्य विहार में इस साल की न्यू इयर पार्टी खास तरीके से सेलिब्रेट होगी. यहां लोगों की पसंद का खास ख्याल रखते हुए प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. लोगों को झूमाने के लिए कई फेमस सेलिब्रिटी आ रहे हैं. इसमें बिग बॉस फेम महक चहल, रामलीला फेम प्लेबैक सिंगर अदिति पॉल और फिल्म हम साथ-साथ हैं फेम जोया अफरोज शिरकत लेने वाली हैं. इसलिए होटल में खास तैयारी हो रही है. प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर ऑन मासूमी शो है. इस बात की जानकारी देते हुए होटल के एमडी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यहां कपल एंट्री है. साथ ही, लोग अपनी फैमिली के साथ भी आ सकते हैं. एंट्री पास का चार्ज 3500 रुपये है. इसमें लोग मनोरंजन के साथ कई तरह के डिश का स्वाद भी चख सकते हैं. यहां सेफ्टी के लिए बाउंसर भी बुलाये गये हैं. तनुश्री दत्ता के साथ मनेगा जश्नहोटल मौर्य में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तैयारी हो रही है. यहां एंट्री पास भी बन कर तैयार हैं और लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं. यहां 31 दिसंबर की शाम खास होगी. होटल के बैकग्राउंड एरिया में स्वामिंग पूल के पास एक शानदार पार्टी आयोजित होगी, जिसमें फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता शिरकत करेंगी. वह लोगों के बीच अपना प्रोग्राम देनेवाली हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटी के तौर पर यहां अक्षरा सिंह, मोहन राठौर भी आनेवाले हैं. यह कार्यक्रम फ्यूचर विज एंटरटेनमेंट और होटल मौर्या द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस पार्टी में एंट्री फीस के तौर पर 7999 रुपये का पास है, जिसमें कपल के साथ एक बच्चा जा सकता है. कंपनी के डायरेक्टर सीपी अग्रवाल ने बताया कि हमारी तैयारी जोरों पर है. लोग पास लेना शुरू भी कर दिये हैं. यहां 31 दिसंबर की शाम से रात 12 बजे बाद तक जश्न होता रहेगा. होगा डांस, मस्ती और हंगामा नये साल के स्वागत के लिए हर होटल में कुछ नया देखने को मिल रहा है. ऐसे में होटल पनाश में भी स्पेशल तैयारी की जा रही है. 31 दिसंबर की रात यहां डांस, मस्ती और हंगामेगार प्रोग्राम होनेवाला है. प्रोग्राम को खास बनाने के लिए यहां सिजलिंग क्लाओडिया, सिंगर रवि शुक्ला, कॉमेडियन उदय डाहिया आ रहे हैं. न्यू इयर पार्टी में इन सेलिब्रिटीज के साथ-साथ यहां मुंबई का डांस ग्रुप भी आ रहा है. यहां लोग जम कर एंज्वाय करने वाले हैं. इस बारे में होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर संदीप कुमार कहते हैं कि इस बार कई स्टार आ रहे हैं. होर्डिंग देख कर ही लोगों की उत्सुकता बढ़ते जा रही है. एंट्री पास की भी बुकिंग चालू है. यहां एंट्री फीस 10 हजार रुपये है, जिसमें कपल के साथ बच्चे भी आ सकते हैं. इस कार्यक्रम में अनलिमिटेड मस्ती होगी. क्लार्क इन में होगी एग्जो पार्टीनये साल का जश्न मनाने के लिए होटल क्लार्क इन भी तैयार है. यहां 31 दिसंबर को एग्जो पार्टी आयोजित होगी. यह प्रोग्राम का आयोजक इंडिया प्राइज इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड है. इस पार्टी में कई तरह की प्रस्तुति होने वाली है. यहां लोगों को होस्ट करने के लिए मिस बिहार निकॉल अब्राहम मौजूद रहेंगी. साथ ही, डीआइडी फेम के डांस ग्रुप और म्युजिकल ग्रुप आ रहे हैं. इस बारे में संस्था के कॉर्डिनेटर निखिल कुमार कहते हैं कि यहां लोग एंज्वायमेंट के साथ-साथ कई तरह गेम भी खेल सकते हैं. यहां बच्चों के लिए अलग से गेम आयोजित किया जायेगा. वहीं कपल्स के बीच भी कई तरह के कॉन्टेस्ट कराये जायेंगे. इसमें शामिल होने के लिए एंट्री फीस 5 हजार रुपये है, जो कपल के लिए चार्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें