27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा मार्केट में चौथे दिन भी रहा सन्नाटा

पटना: राजा मार्केट के दुकानों की सीलिंग के खिलाफ व्यवसायी चौथे दिन भी आंदोलन पर रहे. विरोध में राजा मार्केट व स्टेशन रोड की कई दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों ने कहा कि जब तक दुकानों की सील नहीं खुलेगी, प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने गिरफ्तार छह व्यवसायियों को छोड़ने व बेवजह परेशान करनेवाले अफसरों पर लगाम […]

पटना: राजा मार्केट के दुकानों की सीलिंग के खिलाफ व्यवसायी चौथे दिन भी आंदोलन पर रहे. विरोध में राजा मार्केट व स्टेशन रोड की कई दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों ने कहा कि जब तक दुकानों की सील नहीं खुलेगी, प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने गिरफ्तार छह व्यवसायियों को छोड़ने व बेवजह परेशान करनेवाले अफसरों पर लगाम लगाने की मांग की. व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन से संतोषजनक आश्वासन मिला है.

क्या हैं मांगें

सील की गयीं दुकानों को खोलें

गिरफ्तार छह व्यवसायियों को बिना शर्त जल्द छोड़ा जाये

बेवजह वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों परेशान न करें

दो नबंरी कहने पर जतायी नाराजगी
वाणिज्यकर विभाग द्वारा व्यवसायियों को दो नंबरी कहने पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने नाराजगी जतायी है. महासम्मेलन ने कहा कि व्यवसायी नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी ही दो नंबरी हैं, जो सरकारी खजाने में उचित टैक्स जमा करवाने के बजाय व्यवसायियों से नजराना वसूलने लगे हैं. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद व प्रवक्ता संजय वर्मा ने राजा मार्केट की सील दुकानों को अविलंब खोलने, जेल भेजे गये सभी दुकानदारों की रिहाई और उन पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद सरकार को सेल्स टैक्स के रूप में महज सोलह सौ करोड़ रुपये वार्षिक प्राप्त होता था, अब यह 11 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अगर व्यवापारियों ने ईमानदारी दिखायी नहीं होती, तो ऐसे क्यों होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें