भविष्य के प्रति दुविधा में न रहें स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाजब भी कोई स्टूडेंट अपने भविष्य के प्रति दुविधा में रहे, तो उसे खुद के लिए पांच मिनट लेना चाहिए और मन को शांत रखना चाहिए. उसी समय कोई निष्कर्ष निकालने का प्रयास करें और कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए. इसके बाद पैरेंट्स और टीचर के पास जा कर अपने निष्कर्ष की पूरी जानकारी देनी चाहिए. स्टूडेंट्स के लिए ऐसी कई लाभदायक बातें सुनने को मिली कंकड़बाग स्थित जीएल दत्ता डीएवी पब्लिक स्कूल में . यहां शनिवार को स्कूल द्वारा कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रिंसिपल हरि किशोर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून की सेंटर हेड गायत्री मिश्र मौजूद थीं. उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित किया और वहां के प्रोफेसर कमल घनशयन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की हर समस्याओं का हल ढूंढ़ने का प्रयास किया जाता है. उनसे स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे. 12वीं क्लास के शुभम, साक्षी, मोना, रिशव, अरुण, शुभम, सूरज जैसे कई स्टूडेंट्स ने कई तरह के सवाल भी पूछे. उन्होंने काउंसेलिंग करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया. मौके पर स्कूल के सभी मेंबर्स मौजूद थे.
भवष्यि के प्रति दुविधा में न रहें स्टूडेंट्स
भविष्य के प्रति दुविधा में न रहें स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाजब भी कोई स्टूडेंट अपने भविष्य के प्रति दुविधा में रहे, तो उसे खुद के लिए पांच मिनट लेना चाहिए और मन को शांत रखना चाहिए. उसी समय कोई निष्कर्ष निकालने का प्रयास करें और कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement