सीबीएसइ का यह बदलाव 2016 के 9वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन के समय से ही शुरू किया जायेगा. 9वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्र से बोर्ड परीक्षा ही देने के बारे मे बताया जायेगा. इसके बाद 2017 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विकल्प नहीं दिया जायेगा.
Advertisement
सीबीएसइ ने किया बोर्ड परीक्षा में बदलाव, 2017 से एक ही परीक्षा
पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) 2017 से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 2017 से केवल 10वीं के बोर्ड बेस्ड परीक्षा ही ली जायेगी. अब छात्रों के पास बाेर्ड परीक्षा देने के लिए विकल्प नहीं दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सीबीएसइ की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर […]
पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) 2017 से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 2017 से केवल 10वीं के बोर्ड बेस्ड परीक्षा ही ली जायेगी. अब छात्रों के पास बाेर्ड परीक्षा देने के लिए विकल्प नहीं दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सीबीएसइ की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर दो विकल्प दिये जाते थे. छात्र या तो बाेर्ड बेस्ड परीक्षा दे सकते है या फिर स्कूल बेस्ड बोर्ड दे सकते थे.
सीबीएसइ का यह बदलाव 2016 के 9वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन के समय से ही शुरू किया जायेगा. 9वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन के समय ही छात्र से बोर्ड परीक्षा ही देने के बारे मे बताया जायेगा. इसके बाद 2017 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विकल्प नहीं दिया जायेगा.
2011 से सीबीएसइ ने किया था बदलाव : सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में 2011 में बदलाव किया था. इसके तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा को खत्म कर दिया गया. इसके बदले बोर्ड परीक्षा को आप्सनल बना दिया गया. छात्रों की बोर्ड परीक्षा के डर को खत्म करने के लिए इसे शुरू किया गया. इसमें बोर्ड की ओर से 9वीं क्लास में भी बोर्ड बेस्ड और स्कूल बेस्ड बोर्ड परीक्षा का विकल्प मांगा जाता था.
सीबीएसइ के बोर्ड एग्जाम को आप्सनल बनाये जाने के नियम को काफी संख्या में अभिभावक ने स्वीकार नहीं किया. आये दिन इसकाे लेकर सीबीएसइ के पास लिखित शिकायत भी आती रहती है. 2011 में शुरू किया गया इस नियम को पहले स्कूलों की तरफ से प्रेशर देकर स्टूडेंट्स को स्कूूल बेस्ड परीक्षा के प्रति अवेयर किया जाता था. 2013 के बाद स्कूूल बेस्ड एग्जाम देने में छात्रों की संख्या कम होने लगी. 2014 और 2015 में पचास फीसदी छात्र स्कूल बेस्ड बोर्ड को अस्वीकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement